खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
आरएएस प्री रिजल्ट रद्द, 3 महीने बाद
ही हो सकता है मेंस एग्जाम
जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री
2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया। 27 अक्टूबर 2021 को हुई परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 34 कैंडिडेट शामिल हुए थे।
रिजल्ट 19 नवंबर 2021 को आया। 25 और 26 फरवरी 2022 को 110 सेंटर पर आरएएस की मुख्य परीक्षा होनी थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्य परीक्षा अटक गई है।
आरएएस-प्री कैंडिडेट अंकित शर्मा व अन्य की याचिका पर कोर्ट ने विवादित प्रश्नों की जांच फिर से करने के लिए नई एक्सपर्ट कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। अब नए सिरे से आंसर-की जारी करनी होगी। कमेटी करीब 15 दिन में बना दी जाएगी। कमेटी में अलग-अलग सब्जेक्ट एक्सपर्ट होंगे।
विवादित प्रश्न जिन विषयों से संबंधित हैं, उनके एक्सपर्ट लिए जाएंगे।
दोबारा आंसर-की कब तक जारी हो सकती है?
कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 15 दिन में दोबारा आंसर-की जारी हो सकती है। मौजूदा प्री परीक्षा का रिजल्ट रद्द हो गया है। नए सिरे से रिजल्ट बनाना होगा। कई अभ्यर्थियों का
फाइनल एग्जाम में बैठने का भविष्य इससे तय होगा।
क्या प्रदेश में एक और परीक्षा अटकने की आशंका बन गई है?
25 और 26 फरवरी को मुख्य परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में कमेटी बनने, आंसर की दोबारा जारी होने और प्री का रिजल्ट भी फिर से आने के बाद ही मेन्स का एग्जाम हो सकेगा। इसमें
करीब 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। इसमें एक लीगल पहलू यह रहेगा कि नई आंसर-की 100 फीसदी सही और गलती रहित हो। वरना उसे भी कोर्ट में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
C P MEDIA युगपक्ष हिस
📷



0 Comments
write views