Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देखें वीडियो : बीकानेर के रोहिताश्व ने 2 मृतकों के शव कन्नड घाटी में सैकड़ों फीट गहरी खाई से निकालने में किया पुलिस का सहयोग

खबरों में बीकानेर
















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻

देखें वीडियो : बीकानेर के रोहिताश्व ने  2 मृतकों के शव कन्नड घाटी में सैकड़ों फीट गहरी खाई से निकालने में किया पुलिस का सहयोग



नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान चैप्टर के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा और टीम ने महाराष्ट्र के चालीसगांव क्षेत्र के कन्नड घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक चालक शेख फयाज शेख दरबार और खलासी आसाराम अंबादास दाभाडे के शव को 400 फिट गहरी खाई से निकालने में महाराष्ट्र हाईवे पुलिस को सहयोग करते हुए 4 घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन में अपने उपकरणों की मदद से सहयोग किया और दोनों के मृत शरीरों को बाहर निकाला । फाउंडेशन की यह टीम तेलंगाना व हैदराबाद में हॉट एयर बैलूनिंग कार्यक्रम संपन्न कर बीकानेर लौट रही थी, इसी दौरान गुजरात से औरंगाबाद जा रहे ट्रक mh18 ए ए 7423 ट्रक हाईवे से खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । प्रवीण स्वामी जितेंद्र मोहित स्वामी रमजान और राजेश सिंह शामिल हैं । जानकारी मिलने पर संस्थान के सदस्यों ने इनके हौसलों व कर्तव्यनिष्ठ युवाओं के सराहनीय कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीकानेर में स्वागत किया ।







नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान चैप्टर के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा और टीम ने महाराष्ट्र के चालीसगांव क्षेत्र के कन्नड घाटी में कल सुबह 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक चालक शेख फयाज शेख दरबार और खलासी आसाराम अंबादास दाभाडे के शव को 400 फिट गहरी खाई से निकालने में महाराष्ट्र हाईवे पुलिस को सहयोग करते हुए 4 घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन में अपने उपकरणों की मदद से सहयोग किया और दोनों के मृत शरीरों को बाहर निकाला । फाउंडेशन की यह टीम तेलंगाना व हैदराबाद में हॉट एयर बैलूनिंग कार्यक्रम संपन्न कर बीकानेर लौट रही थी, इसी दौरान गुजरात से औरंगाबाद जा रहे ट्रक mh18 ए ए 7423 ट्रक हाईवे से खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । प्रवीण स्वामी जितेंद्र मोहित स्वामी रमजान और राजेश सिंह शामिल हैं । जानकारी मिलने पर संस्थान के सदस्यों ने इनके हौसलों व कर्तव्यनिष्ठ युवाओं के सराहनीय कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीकानेर में स्वागत किया ।






C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments