खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
शिक्षिका ने छात्रहितों के लिए प्याऊ निर्माण की राशि भेंट की
Bikaner
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामसर की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुनीता साध ने अपने पिता की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत शाला में प्याऊ निर्माण हेतु चालीस हजार रूपए का चेक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामसर की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता टाक को सुपुर्द किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग कार्यालय से उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमलकांत स्वामी उपस्थित रहे। श्रीमती सुनीता साध ने बताया की बालक व बालिकाओ के हितों को ध्यान मे रखकर पिता जी की याद मे प्याऊ निर्माण की राशि दी। पिता शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे। आज उनको सच्ची श्रधांजलि होगी।
एसडीएमसी सचिव जुगल किशोर एवं समस्त शाला स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए श्रीमती साध को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संतोष कुमार मेहरड़ा, रिछपाल बिश्नोई, राजकमल चौधरी, टोडाराम, रोहिताश कांटिया, शिव कुमार मुलू, महेंद्र मोहन,कमल नारायण आचार्य, सूरजमल परिहार, महेंद्र सिंह,बेला खत्री, संध्या खारडिया, उषा सारस्वत,शीला स्वामी, जितेंद्र आचार्य आदि उपस्थित रहे।
C P MEDIA



0 Comments
write views