Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : स्पीड-ब्रेकर फलांग रहा कोरोना, बड़ी संख्या में रिपोर्ट हुए संक्रमित रीकवर केस जगा रहे आशा, आयोजनों में बिना मास्क दिख रहे लोग

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


बीकानेर : स्पीड-ब्रेकर फलांग रहा कोरोना, बड़ी संख्या में रिपोर्ट हुए संक्रमित 
रीकवर केस जगा रहे आशा, आयोजनों में बिना मास्क दिख रहे लोग

बीकानेर 
बीकानेर में गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जो जांच रिपोर्ट जारी की है उसमें 281 संक्रमित दर्ज हैं। 

बीती रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना की जांच रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में कुल 493 केस रिकवर हुए। यह संख्या आशा जगाती है। लेकिन प्रतिदिन 300 से अधिक संक्रमित केस दर्ज होने से चिंताएं भी बढ़ रही है। इस विषय पर कतिपय कार्यक्रमों के आयोजकों को भी चिंतन करना चाहिए जो अपने कार्यक्रमों में बहुत से लोगों को बिना मास्क लगाए ही गतिविधि करते देखते हैं। यहां तक की ऐसे कार्यक्रमों के फोटो भी मीडिया में पाठकों तक पहुंचाने के लिए जारी किए जाते हैं। जिन फोटो में बहुत से लोग बिना मास्को दिखाई दे रहे हैं। 

जबकि बीकानेर शहर सहित पूरे जिले और राज्य में तथा देश में जो कारगर उपाय कोरोनावायरस की गति को थामने के लिए अपनाए जा रहे हैं उन्हें देखते हुए यह संख्या अधिक महसूस होती है। क्योंकि 1 दिन का सप्ताह में कर्फ्यू भी हम आजमा रहे हैं। तो साथ ही शिक्षण संस्थान में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा कार्यालयों और निजी कार्य स्थलों पर भी कामगारों की संख्या शत प्रतिशत नहीं रखी गई है। बावजूद इसके कोरोनावायरस की गति स्थिर महसूस होती है। जबकि इसकी गति पर जो रोकथाम के उपाय अपनाए जा रहे हैं उन्हें देखते हुए बीकानेर अंचल में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित दर्ज नहीं होने चाहिए। 
इस विषय पर कतिपय कार्यक्रमों के आयोजकों को भी चिंतन करना चाहिए जो अपने कार्यक्रमों में बहुत से लोगों को बिना मास्क लगाए ही गतिविधि करते देखते हैं। यहां तक की ऐसे कार्यक्रमों के फोटो भी मीडिया में पाठकों तक पहुंचाने के लिए जारी किए जाते हैं। जिन फोटो में बहुत से लोग बिना मास्को दिखाई दे रहे हैं। 


Morning positive report 281
🖕अभी सुबह 

👇बीते दिन 
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 19-01-2022
कुल सेम्पल- 2437
पॉजिटिव- 356
रीकवर- 493
कुल एक्टिव केस- 2940
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 21
होम क्वारेन्टइन- 2919
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments