खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
उदाराम यादव प्रतिमा सर्किल पर श्रमदान, डिजिटल पेमेंट एवं वैक्सीनेशन जागरूकता रैली
बी.जे.एस. रामपुरिया कॉलेज के दोनों एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर आज स्वयं सेवकों ने उदयरामसर गांव के संस्थापक श्री उदाराम यादव सर्किल पर श्रमदान किया। सर्किल तथा उसके आस पास साफ-सफाई करवाकर, कचरे का निस्तारण किया गया । इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवकों ने गांव के विभिन्न मोहल्लों में वैक्सीनेशन जागरूकता रैली निकालकर अधिकाधिक वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित कर कोरोना से बचाव में इसका महत्व भी समझाया। इसी क्रम में ऑनलाइन बैंकिंग तथा डिजिटल पेमेंट्स के फायदे बताते हुए भी एक जागरूकता रैली गाँव में निकाली गई। समापन समारोह पर स्वयं सेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी श्रीमती मौसम मारू और डॉ. अनिल तिवारी ने उदयरामसर गांव के सरपंच तथा अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
C P MEDIA



0 Comments
write views