खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
सेवा सप्ताह के तहत नंदी गोशाला में दिया गुड़ और लापसी
मंगलवार को वितरित करेंगे मास्क, कोविड जागरुकता के तहत होगा घर-घर संपर्क
बीकानेर, 17 जनवरी। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. मक्खन जोशी की 21वीं पुण्यतिथि के आयोजित किए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को गंगाशहर स्थित नंदी गोशाला सौ किलो गुड़ तथा सौ किलो लापसी दी गई। वहीं पक्षियों के लिए दाना उपलब्ध करवाया गया। श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि इस दौरान शिखर डागा, कमल गहलोत, राजाराम सीगड़, रघुवीर प्रजापत, शिव बच्छ, मनीष बाफना, गोविंद सारस्वत, मदन सियाग, ओमप्रकाश गहलोत, शिव चूरा, धनपत मारु, सुभाष बिश्नोई, नवनीत पुरोहित, ऋषभ जोशी और गौशाला के मनोहर करनाणी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर 14 जनवरी से प्रारम्भ हुए ‘स्वस्थ बीकाणा, सुरक्षित बीकाणा’ अभियान के तहत मंगलवार को मास्क और आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया जाएगा। वहीं कोविड जागरुकता अभियान के तहत घर-घर संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसके लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है।
C P MEDIA



0 Comments
write views