खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
जैन पीजी कॉलेज में वॉलीबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबले हुए
स्थानीय जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज खेल सप्ताह के दूसरे दिन वॉलीबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। आज के खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपमंत्री श्री अशोक कुमार जी सुराणा ने बताया कि आज के दौर में जहाँ विद्यार्थी अधिकतर मोबाईल में व्यस्त रहते हैं वहाँ श्री जैन महाविद्यालय के छात्र खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और पूरी प्रबंध समिति भी महाविद्यालय के चहुँमुखी विकास के लिए पूर्णतया कटिबद्ध है।
खेल प्रभारी डॉ़ राजेन्द्व चौधरी ने बताया कि आज विभिन्न कक्षाओं की टीमों के मध्य आज वॉलीबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। इन मैचों की विजेता टीमों व खिलाडियों को वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।
इससे पूर्व आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के माध्यम से तत्वाधान में हार्टफुलनैस संस्था के सहयोग से ”ध्यान (मेडिटेशन)” की महत्ता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हार्टफुलनैस संस्था के प्रशिक्षक श्री ओमप्रकाश जी गोम्बर ने वर्तमान कोरोना काल में व्यक्ति को स्वस्थ रहने हेतु योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कुछ महत्वपूर्ण चरण बताये। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ”योगमय संपूर्ण भारत स्वस्थ भारत“ था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. सुशील कुमार दैया ने बताया कि भारत वर्ष विश्व में योग गुरू के रूप में जाना जाता है और देश के समस्त नागरिकों को अपने जीवन को तनाव मुक्त करने के लिये नित्य योग पर ध्यान देना चाहिये।
अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझडि़या ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
C P MEDIA



0 Comments
write views