Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देशनोक में नवनिर्मित नंदीशाला का शुभारंभ

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


देशनोक में नवनिर्मित नंदीशाला का शुभारंभ 

पूर्व देशनोक पालिकाध्यक्ष हरिकिसन मूंधड़ा परिवार द्वारा प्रदत्त भूमि पर नवनिर्मित नंदीशाला का शुभारंभ गुरुवार को 

देशनोक(बीकानेर) 19 जनवरी

   लम्बे समय से आवारा सांड व नंदियो की समस्या से जूझ रहे देशनोक को गुरुवार से निजात मिलने की उम्मीदें बढ़ गई। गुरुवार को देशनोक में सुबह 11 बजे विधिवत पूजन के साथ नंदीशाला का शुभारंभ किया जायेगा।नंदीशाला के सभी योजनागत आवश्यक निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

    नंदीशाला की  लगभग 13 से 14 हज़ार गज  यह भूमि 20 वर्ष पूर्व देशनोक नगरपालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिकिसन मूंधड़ा परिवार ने श्री करणी गौशाला देशनोक को गौशाला के लिए दान की थी। दुर्भाग्यवश तत्समय इस भूमि का सदुपयोग नही हो पाया। इससे व्यथित पूर्व पालिकाध्यक्ष मूंधड़ा के पुत्र गोपालदास व गिरधर मूंधड़ा ने पिता के गोसेवा ही परम धर्म उद्देश्य को मूर्त रूप देने का बीड़ा उठाया। आज जनसहयोग से व दोनों भाइयों के अथक प्रयासों से भव्य नंदीशाला का निर्माण हो पाया है।

       नंदीशाला में नंदियो के लिए शेड व पानी की व्यवस्था के साथ ही विशाल चारा भंडारगृह का निर्माण किया गया है। मूंधड़ा बन्धुओ का कहना है कि भविष्य में जनसहयोग से इस नंदीशाला की क्षमता , गुणवत्ता के लिए प्रयास जारी रहेंगे। इस नंदीशाला का संचालन श्री करणी गौशाला देशनोक द्वारा किया जायेगा।
- L N Sharma

   






C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments