Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एडवोकेट जैन को आर्यबंधु सम्मान अर्पित

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

एडवोकेट जैन को आर्यबंधु सम्मान अर्पित
बीकानेर । समाजवादी चिंतक, पूर्व पार्षद आर्य बंधु भंवरलाल स्वर्णकार की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रयात सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट महेन्द्र जैन को आर्य बंधु सम्मान से नवाज़ा गया । स्वागत भाषण करते हुए सपादक - साहित्यकार डॉ अजय जोशी ने एडवोकेट महेन्द्र जैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम अध्यक्ष मुक्ति संस्था के राजेन्द्र जोशी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्य में एडवोकेट महेन्द्र जैन ने सात दशकों से भी अधिक समय से धर्मनिरपेक्षता के साथ सामाजिक संस्कार देने का प्रयास करते रहे हैं। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड ने कहा कि विभिन्न जातियों, धर्म के लोगों के लिए उल्लेखनीय कार्य एडवोकेट महेन्द्र जैन ने किया है । इससे पूर्व भगवतीप्रसाद सोनी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया । अतिथियों ने एडवोकेट महेन्द्र जैन को अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्री फल भेंट किया गया । कार्यक्रम में संस्था के राजाराम स्वर्णकार ने आर्यबधु भंवरलाल स्वर्णकार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।






C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments