खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
यहां भेजें : द राजस्थान स्टेट शिड्यूल कास्ट एण्ड शिड्यूल ट्राईब्स डवलपमैंट फण्ड’ के प्रारूप पर 31 जनवरी तक सुझाव आमंत्रित
जयपुर, 17 जनवरी। राज्य सरकार ने प्रदेश में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य में विशेष ‘राजस्थान पैटर्न‘ लागू करने के लिए ‘द राजस्थान स्टेट शिड्यूल कास्ट एण्ड शिड्यूल ट्राईब्स डवलपमैंट फण्ड’ का प्रारूप वित्त विभाग की वेबसाइट पर डाला है।
वित्त (बजट) विभाग के निदेशक श्री बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग की वेबसाइट https://finance.rajasthan.gov.in पर जनसामान्य अपने सुझाव अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनसामान्य इस विषय से संबंधित अपने सुझाव वित्त विभाग की ई-मेल आईडी dirbudget@rajasthan.gov.in पर भी 31 जनवरी तक मेल कर सकते हैं।
C P MEDIA



0 Comments
write views