खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर : राईडर नीतू चौपड़ा का स्वागत
108 दिन की बाईक यात्रा में बीकानेर पहुंचीं नीतू
बीकानेर / 29.01.2022 /
राइडर भारत के 28 राज्यों, 09 केंद्र शासित प्रदेशों तथा भारत के चारों छोरों खरदूँगला, तेजू , द्वारका तथा कन्याकुमारी तक की राइड कर भारत के युवाओं को "जल है तो कल है प्रकृति है तो हम है" का संदेश देने संकल्पित
राईड फॉर यूथ जागरूकता अभियान को लेकर बालोतरा मूल की बेटी नीतू चौपड़ा द्वारा 108 दिन की बाईक यात्रा में बीकानेर पहुंचने पर स्थानीय श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के पदाधिकारीयों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन व प्रोविक के संचालक नगेन्द्र सिंह शेखावत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राईडर नीतू चौपड़ा का स्वागत किया तथा एकेडमी के कूडोकाजों ने भी फूल मालाओं के साथ पूरी गर्मजोशी से राईडर नीतू का सम्मान किया।
इस अवसर पर राईडर नीतू चौपड़ा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण के संदेश को लेकर 108 दिन की यात्रा शुरू की जिसमें देश के 28 राज्यों, 9 केन्द्र शासित प्रदेशों से होते हुए कुल 20 हजार 356 किमी की यात्रा पूरी की है।
पीएसटी मार्शल आर्ट के खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुए राईडर नीतू ने बताया कि इस यात्रा में उनको कई खट्टे-मीठे अनुभव प्राप्त हुए। उन्होंने प्रतिदिन 600 से 800 किमी की यात्रा की और कई बार 25 से 28 घंटे तक लगातार यात्रा की जिसमें जगह-जगह उनका स्वागत हुआ, सत्कार हुआ, सम्मान हुआ। युवाओं ने उनकी भावना को समझा और जल एवं पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली। उन्होंने बीकानेर में भी युवाओं को जल एवं पर्यावरण के संरक्षण की शपथ दिलाई।
राईडर नीतू ने बताया कि उनका लक्ष्य 1 लाख युवाओं से मिलने का था लेकिन कोविड की परिस्थितियों के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसी प्रकार यात्रा के दौरान एक दुर्घटना में बाईक खराब हो जाने के कारण समय भी अधिक लगा।
स्वागत व सम्मान के इस अवसर पर विजय सिंह चौहान, नदीम हुसैन, ब्रह्मप्रकाश सरवटे, प्रियंका सिंह, प्रेरणा सिंह, योगेश्वर बारासा, लक्की शर्मा आदि उपस्थित रहे।
C P MEDIA



0 Comments
write views