Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में नए ट्यूबवेल स्वीकृत निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 2 करोड़ 91 लाख रूपये

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में नए ट्यूबवेल स्वीकृत
निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 2 करोड़ 91 लाख रूपये

बीकानेर,19 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए 10 नवीन ट्यूबवैल की स्वीकृति दिलवाई है। इन ट्यूबवैल पर
02 करोड़ 91 लाख की राशि खर्च की जायेगी।
   ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि
 खारा लोहान गांव में,बाला का गोल गांव में, हाडला भाटियान, शरह लवायत, डेह, खिखनिया पट्टा, भोलासर चौहानान, शरह कुम्भोलाई, गडियाला और उदय सिंह ढाणी गांव में नवीन ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेलों का निर्माण होने पर गांवों में पेयजल की समस्या का समाधान होगा
------






C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments