Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नेटबंद...!! वीडीओ परीक्षा : आज और कल होगी नेटबंदी?

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

वीडीओ परीक्षा : आज और कल होगी नेटबंदी?

जयपुर । वीडीओ यानी ग्राम विकास
अधिकारी की प्री-परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को कुल
4 चरणों में होने जा रही है। 
सोमवार सुबह 10 से 12 बजे पहले चरण की
परीक्षा होगी। दूसरे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे
से शाम 4.30 बजे है। इसी तरह मंगलवार को तीसरे
चरण की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। चौथे
चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक
होगा। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
एग्जाम को लेकर सिरोही जिले में इंटरनेट बंदी की घोषणा
कर दी गई है। दूसरे जिलों में भी ये फैसला लिया जा
सकता है। बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर,
करौली और प्रतापगढ़ में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया
गया है। 
एग्जाम में 14.92 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम की गाइडलाइन,
कोविड प्रोटोकॉल नियम और ड्रेस कोड लागू किए हैं।
कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए या तैयारी
करनी है। आते-जाते वक्त किस तरह व्यवहार करना है।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments