Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज 

बीकानेर 
योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। नियमित रूप से प्रातः छः बजे से साढ़े सात बजे तक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर जिला उद्योग संघ कार्यालय के हाल में आयोजित किया जाएगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि  महामारी जनित विकारों से छुटकारा पाने का सबसे बड़ा उपाय योग ही है । योग गुरु विनोद जोशी ने बताया कि वर्तमान कोरोना काल में यदि हमें सुरक्षित रहना है तो योग का मार्ग अपनाना ही होगा।  योग साधक सुधीर भाटिया ने बताया कि निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान मोटापा, मधुमेह, अस्थमा, रक्तचाप आदि रोगों में लाभकारी विशेष प्राणायाम व आसनों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । योग प्रशिक्षण योग साधक विनोद जोशी, सागर चौहान, प्रेम कुमार देंगे ।





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 








Post a Comment

0 Comments