Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विजेता हुए सम्मानित पुरस्कृत : मुस्लिम समाज प्रीमियर लीग 2021 का समापन

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

विजेता हुए सम्मानित पुरस्कृत : मुस्लिम समाज प्रीमियर लीग 2021 का समापन

खेल भी होता है जीवन का हिस्सा - सुशीला कंवर राजपुरोहित

 ◆ आज धरणीधर मैदान में वार्ड 25 युवा टीम द्वारा पिछले लंबे समय से चल रही मुस्लिम समाज प्रीमियर लीग 2021 का समापन समारोह आयोजित हुआ।
         कार्यक्रम आयोजन से जुड़े पार्षद प्रतिनिधि मुजीबुर्रहमान खिलजी एंव अकबर अली खादी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज की अनेकों टीमो ने भाग लिया जिसमें आज फाइनल मैच में छीपा क्लब ने रँगरेज समाज क्लब को 6 विकिट से पराजित कर कप पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ सीरीज सलमान रँगरेज रहे वही बेस्ट बॉलर आरिफ रँगरेज एंव बेस्ट बल्लेबाज गुड्डू भाटी रहे। विजेता टीम के कप्तान पार्षद अकरम छींपा को 11 हजार एंव उपविजेता टीम कप्तान सलमान फहीम रँगरेज को 5 हजार का चेक भी दिया गया।
    आज हुवे समापन समारोह में मेयर सुशीला कंवर एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैयालाल कल्ला मुख्य अतिथि रहे। इसके अलावा सिंधी सिपाही समाज युवा अध्यक्ष साजिद R भुटटो, पूर्व यूआईटी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, एड. हाजी मोलाबक्स, विक्रम सिंह राजपुरोहित, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी विशेष मेहमान रहे।
      समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी एंव अब्दुल कादिर गौरी ने किया।
    अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किये एंव प्रतियोगिता स्पॉन्सर साजिद भुटटो आर ग्रुप के सभी सदस्यों को भी मेयर सुशीला कंवर ने मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
    मेयर सुशीला कवंर ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न हिसा है इसे सदैव खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। 
     इनके अलावा इस्लाम भाटी, हाजी दाऊद छींपा, सलीम पठान, फईम रँगरेज, सलीम भुटटो, माजिद भाटी, सलीम बिसायती, पूर्व पार्षद अनवर छींपा, सदीक रँगरेज, शाकिर अली मास्टर, इब्राहिम लबाना, मेहताब अली, आरिफ भुटटो, राजू भाटी, अजरुदीन खिलजी, वीरेंद्र चावला, अख्तर अली, हैदर भाटी, सुल्तान खान, मेहंदी हसन तंवर, रियाज खिलजी, संजय भुटटो, इमरान लोंदा, राजू करमीसर, मनीष ठाकुर, रियाज खान, सिराजुदीन भुटटो, जावेद अली, अली अजमेरी, विमल कुमार, हरि सिंह आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।खेल भी होता है जीवन का हिस्सा - सुशीला कंवर राजपुरोहित

 ◆ आज धरणीधर मैदान में वार्ड 25 युवा टीम द्वारा पिछले लंबे समय से चल रही मुस्लिम समाज प्रीमियर लीग 2021 का समापन समारोह आयोजित हुआ।
         कार्यक्रम आयोजन से जुड़े पार्षद प्रतिनिधि मुजीबुर्रहमान खिलजी एंव अकबर अली खादी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज की अनेकों टीमो ने भाग लिया जिसमें आज फाइनल मैच में छीपा क्लब ने रँगरेज समाज क्लब को 6 विकिट से पराजित कर कप पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ सीरीज सलमान रँगरेज रहे वही बेस्ट बॉलर आरिफ रँगरेज एंव बेस्ट बल्लेबाज गुड्डू भाटी रहे। विजेता टीम के कप्तान पार्षद अकरम छींपा को 11 हजार एंव उपविजेता टीम कप्तान सलमान फहीम रँगरेज को 5 हजार का चेक भी दिया गया।
    आज हुवे समापन समारोह में मेयर सुशीला कंवर एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैयालाल कल्ला मुख्य अतिथि रहे। इसके अलावा सिंधी सिपाही समाज युवा अध्यक्ष साजिद R भुटटो, पूर्व यूआईटी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, एड. हाजी मोलाबक्स, विक्रम सिंह राजपुरोहित, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी विशेष मेहमान रहे।
      समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी एंव अब्दुल कादिर गौरी ने किया।
    अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किये एंव प्रतियोगिता स्पॉन्सर साजिद भुटटो आर ग्रुप के सभी सदस्यों को भी मेयर सुशीला कंवर ने मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
    मेयर सुशीला कवंर ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न हिसा है इसे सदैव खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। 
     इनके अलावा इस्लाम भाटी, हाजी दाऊद छींपा, सलीम पठान, फईम रँगरेज, सलीम भुटटो, माजिद भाटी, सलीम बिसायती, पूर्व पार्षद अनवर छींपा, सदीक रँगरेज, शाकिर अली मास्टर, इब्राहिम लबाना, मेहताब अली, आरिफ भुटटो, राजू भाटी, अजरुदीन खिलजी, वीरेंद्र चावला, अख्तर अली, हैदर भाटी, सुल्तान खान, मेहंदी हसन तंवर, रियाज खिलजी, संजय भुटटो, इमरान लोंदा, राजू करमीसर, मनीष ठाकुर, रियाज खान, सिराजुदीन भुटटो, जावेद अली, अली अजमेरी, विमल कुमार, हरि सिंह आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments