खबरों में बीकानेर
*BAHUBHASHI*
✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*

*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
बीकानेर आरटीओ कार्यालय में बिजली गुल व सर्वर डाउन के चलते रही,भीड़!पानी के लिये भटकते रहे लोग
कोरोना पाबंदियों से मिली छूट के बाद जैसे ही जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में काम शुरू हुआ।लोग बड़ी सख्या में ड्राईविंग लाईसेंस एवं वाहन संबंधी काम के लिए पहुँच रहे हैं।ज्ञात हो कि कोरोना काल मे RTO ऑफिस में ड्राईविंग लाईसेंस बनाने काम ठप्प था।अब जब ड्राईविंग लाईसेंस का काम शुरू हुआ तो पूर्व में बुक हुए स्लॉट के अनुसार लोगो के लर्निंग एवं स्थाई लाईसेंस काफी सख्या में अटके हुए हैं ओर इधर RTO कार्यालय में सुबह बिजली गुल थी।फिर इंटरनेट का सर्वर डाउन जिससे लोगो की भीड़ जमा हो गई।सैंकड़ों लोग भीषण गर्मी में छांव की ओट में खड़े रहे।देर शाम तक महिलाएं, निःशक्त जन,वरिष्ठजन आदि कतारों में खड़े रहे।इस संदर्भ में राष्ट्रीय आरटीआई एशोसिएशन बीकानेर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान शर्मा ने बताया कि राजस्व की दृष्टि से बीकानेर आरटीओ सम्भाग का सबसे बड़ा विभाग हैं। फिर भी यहाँ आये दिन हमेशा इंटरनेट की धीमी गति से चलने की समस्या बनी रहती हैं।,बिजली गुल होने पर जनरेटर की भी व्यवस्था नही।विभाग में लगे बड़े-बड़े जनरेटर खराब हुए धूल फांक रहे हैं।भामाशाहो द्वारा बनाई गई प्याऊ के वाटर कूलर खराब पड़े हैं पीने के पानी के लिये लोग भटक रहे हैं।उन्हें पानी की बोतल खरीद कर पीनी पड़ रही हैं।इसके लिये विभाग के अधिकारियों को कई बारअवगत कराया जा चुका हैं।पर कोई समाधान नही हुआ।एडवोकेट शर्मा ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर ड्राईविंग लाइसेंस की पेंडेंसी दूर करने के लिए शनिवार को लाइसेंस शाखा खोलने,विभाग में शीतल जल की व्यवस्था करने और जनरेटर ठीक करवाने के लिये पत्र लिखा।
------
✍🏻
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views