Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बारह मिनट में नौ करोड़ का सोना और साढ़े आठ लाख कैश लूट ले गए

खबरों में बीकानेर


*BAHUBHASHI*



  ✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



  


   *खबरों में बीकानेर*🎤 



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर


BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀

  


🙏   



 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 



 🙏 मोहन थानवी 🙏




सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



✍🏻 



बारह मिनट में नौ करोड़ का सोना
और साढ़े आठ लाख कैश लूट ले गए


कांग्रेस नेता भोजक ने भेजा सीएम को पत्र, गैर मुस्लिम समाज को भी मिले नियुक्तियां *औरों से हटकर सबसे मिलकर* BAHUBHASHI खबरों में बीकानेर 🎙️📀 https://bahubhashi.blogspot.com/2021/06/blog-post_325.html


जयपुर/चूरू/सीकर । चूरू में
नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में
सोमवार को मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड
से दिनदहाड़े 17 किलो गोल्ड (करीब 9
करोड़) और 8.50 लाख रुपए लूट ले
गए। बदमाशों ने वारदात को सिर्फ 12
मिनट में अंजाम दिया। इसके बाद
बदमाश आराम से फरार भी हो गए।
घटना के बाद हरियाणा बॉर्डर सहित
आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवा दी
गई। लूट में शामिल 2 संदिग्धों को
हरियाणा के हिसार में पकड़ लिया गया।
इन्हें लूट के करीब 3 घंटे बाद 6 बजे
उकलाना-सूरेवाला मोड़ पर पकड़ा गया।
हरियाणा पुलिस ने इस मामले में
राजस्थान पुलिस को जानकारी दी है।
चूरू के रिलायंस मॉल के पास मणप्पुरम
फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की शाखा
है। दोपहर करीब तीन बजे 4 बदमाश
यहां पहुंचे। उस दौरान ब्रांच में मैनेजर
समेत 4 लोग मौजूद थे। बदमाशों ने
हथियारों से सभी को धमकाया और सोने
के गहने और कैश लेकर भाग गए। घटना
की सूचना मिलने पर एसपी नारायण
टोगस, एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी
ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी
सुभाष कछावा सहित एफएसएल टीम ने
मौके पर पहुंचकर जांच की।
लोन लेने की बात
बोलकर घुसे
ब्रांच हेड प्रह्लाद सैनी ने बताया कि
चारों बदमाश शाखा में गोल्ड लोन लेने
की बात कहकर अंदर आए। इनमें से एक
बदमाश ने अपनी अंगूठी देकर कहा कि
लोन लेना है। इसके बाद स्टाफ पर
पिस्टल तान दी। उस दौरान वह खाना खा
रहे थे। बदमाश ने उन पर भी पिस्टल तान
दी। शाखा का शटर बंद कर बदमाशों ने
मारपीट शुरू कर दी। चाबी लेकर स्टाफ
को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद
बदमाश करीब साढ़े आठ लाख रुपए और
सोना लूटकर ले गए। सीसी टीवी की
हार्डडिस्क भी निकाली बदमाश दो बाइक
पर आए थे। बाइक उन्होंने ब्रांच के बाहर
ही खड़ी की थीं। इसके बाद अंदर चले
गए। लूट के बाद चारों बदमाश बाइक से
ही भाग निकले। जाते समय वे सीसी
टीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। 


किन्नों की बदौलत सन्तरा उत्पादन में राजस्थान का चौथा स्थान *औरों से हटकर सबसे मिलकर* BAHUBHASHI खबरों में बीकानेर 🎙️📀 https://bahubhashi.blogspot.com/2021/06/blog-post_799.html


------

 ✍🏻 


हिस
युगपक्ष 
 📒 CP MEDIA  




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 


🙏 BAHUBHASHI 



खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚


Post a Comment

0 Comments