Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कमाई थमी महंगाई बढ़ी : दालें-सब्जियां, फल, तेल सबके दाम आसमान पर थोक बाजार पस्त, खुदरा की क्षमता चुक रही इसलिए रहो मस्त महंगाई ने कोरोना काल में बना लिया रिकॉर्ड

खबरों में बीकानेर


*BAHUBHASHI*



  ✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*

  


   *खबरों में बीकानेर*🎤 



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर


BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀

  


🙏   



 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 



 🙏 मोहन थानवी 🙏




सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



✍🏻 


कमाई थमी महंगाई बढ़ी : दालें-सब्जियां, फल, तेल सबके दाम आसमान पर 

थोक बाजार पस्त, खुदरा की क्षमता चुक रही इसलिए रहो मस्त 

महंगाई ने कोरोना काल में बना लिया रिकॉर्ड 

पांचवां महीना : जब थोकमूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़ी है.

कोरोला काल में इन दिनों मीडिया में अब महंगाई छाई रहने के आसार बन गए हैं। यह लगातार पांचवे महीने की रिपोर्ट है। महंगाई ने थोक सूचकांक को पस्त कर दिया है। आम आदमी की जरूरत की चीजें दाल सब्जी फल खाद्य तेल पेट्रोल वगैरह महंगाई के नए स्तर को छूते दिखाई दे रही है। टीवी चैनलों और मीडिया के अन्य माध्यमों में महंगाई विषय ही छाया रह सकता है। क्योंकि जो चीजें प्रभावित हुई है वह आम आदमी की जरूरत की और रोजमर्रा की चीजें हैं। इन पर गहन चर्चा होना लाजिमी है। हम साभार न्यूज़18 की एक रिपोर्ट यहां जस की तस यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। 
 
दालों में 12.09 फीसदी, प्याज में 23.24 फीसदी, फलों में 20.17, तिलहन के दाम में 35.94 फीसदी और कच्चे पेट्रोलियम के दाम में 102.51 फीसदी की बढ़त हुई है. इस दौरान पेट्रोल के दाम में 62.28 फीसदी, डीजल में 66.3 फीसदी और सब्जियों के दाम में 51.71 फीसदी की जबरदस्त बढ़त

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, सब्जी-दालों की कीमतों में तेजी, जानें कैसा रहा मई में हाल
थोक महंगाई (Wholesale price inflation) के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. कच्चे तेल और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मई में बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 12.94 प्रतिशत पर पहुंच गई.

नई दिल्ली: सरकार को थोक महंगाई (Wholesale price inflation) के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. कच्चे तेल और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मई में बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 12.94 प्रतिशत पर पहुंच गई. निचले आधार प्रभाव के चलते भी मई 2021 में WPI मु्द्रास्फीति तेजी से बढ़ी है. मई 2020 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति ऋणात्मक 3.37 प्रतिशत थी. CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक, इसके 13.61 फीसदी पर रहने का अनुमान था. महीने दर महीने आधार पर मार्च संशोधित WPI 7.39 फीसदी से बढ़कर 7.89 फीसदी पर रही है.
यह लगातार पांचवां महीना है, जब थोकमूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़ी है. अप्रैल 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति दो अंकों में 10.49 प्रतिशत हो गई थी. वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर मई 2021 (मई, 2020 के मुकाबले) में बढ़कर 12.94 प्रतिशत हो गई, जो मई 2020 में ऋणात्मक 3.37 प्रतिशत थी.’’बयान के मुताबिक, ‘‘मई 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से कम आधार प्रभाव और पेट्रोल, डीजल, नेफ्था, फर्नेस ऑयल आदि पेट्रोलियम उत्पादों और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में वृद्धि के कारण है.’’बिजली की मुद्रास्फीति बढ़ी
समीक्षाधीन अवधि में ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति बढ़कर 37.61 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल में 20.94 प्रतिशत थी. विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति मई में 10.83 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने 9.01 प्रतिशत थी. खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति मई में मामूली रूप से कम होकर 4.31 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि, इस दौरान प्याज महंगा हुआ.
मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को निचले स्तर पर रखा
आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा और कहा कि वह वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक उदार नीति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.पेट्रोल-डीजल, खाने के सामान पर तेजी
इस दौरान दालों में 12.09 फीसदी, प्याज में 23.24 फीसदी, फलों में 20.17, तिलहन के दाम में 35.94 फीसदी और कच्चे पेट्रोलियम के दाम में 102.51 फीसदी की बढ़त हुई है. इस दौरान पेट्रोल के दाम में 62.28 फीसदी, डीजल में 66.3 फीसदी और सब्जियों के दाम में 51.71 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.



न्यूज18

------

 ✍🏻 



 📒 CP MEDIA  




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 


🙏 BAHUBHASHI 



खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚


Post a Comment

0 Comments