Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गाड़ियाॅ रद्द/रेगुलेट/रीशेड्यूल होगी अपग्रेडेशन कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित

खबरों में बीकानेर ✍🏻 

🔎

🔎

*BAHUBHASHI* 

🔎

🔎

✒️ 




*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 


🔎


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 

🔎

🔎

📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com

🔎


🔎

 


🔎

🔎

सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

🔎

🔎

✍🏻 

अपग्रेडेशन कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित*
*गाड़ियाॅ रद्द/रेगुलेट/रीशेड्यूल होगी *
बीकानेर मण्डल के सादुलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य नये ब्लाॅक स्टेशन ‘‘सादुलपुर बाईपास जं. केविन’’ को चालू करने व सुरतपुरा स्टेशन पर तकनीकि कार्य के कारण दिनांक 18.06.21 से 26.06.21 तक (09 दिन) प्री-नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं दिनांक 27.06.21 तथा 28.06.21 को नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 
 उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवायें रद्द/रेगुलेट/रीशेड्यूल रहेगी:- 

*रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 04789, रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.06.21 को रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.06.21 को रद्द रहेगी। 

*रेगुलेट रेलसेवायें*
1. गाडी संख्या 02789, सिकंदराबाद-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 16.06.21 को सिकंदराबाद से रवाना होगी वह सादुलपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
2. गाडी संख्या 04891, डेगाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 21.06.21 को डेगाना से रवाना होगी वह सादुलपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
3. गाडी संख्या 09807, कोटा- हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 25.06.21 को कोटा से रवाना होगी वह लोहारू स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
4. गाडी संख्या 04892, हिसार-डेगाना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 28.06.21 को हिसार से रवाना होगी वह झुंपा स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। 

*रीशेड्यूल रेलसेवायें* 
1. गाडी संख्या 09814, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.06.21 को हिसार से अपने निर्धारित समय 17.35 बजे के स्थान पर 01 घंटे 25 मिनट देरी से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।


✍🏻 



📒 CP MEDIA 

🔎

BAHUBHASHI


🔍




Post a Comment

0 Comments