Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

खबरों में बीकानेर


*BAHUBHASHI*



  ✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



  


   *खबरों में बीकानेर*🎤 



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर


BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀

  


🙏   



 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 



 🙏 मोहन थानवी 🙏




सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



✍🏻 


पुलिस थाना नोखा
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

 
➢पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही। 
➢नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाकर किया था 
दुष्कर्म। 
➢आरोपी श्रवणराम नायक घटना के बाद हो गया था फरार श्री 
गंगानगर से किया गिरफतार। 
➢ आरोपी से की जा रही है गहनता से पुछताछ। 
 दिनांक 06.06.2021 को थाना पर लिखित रिपोर्ट इस आषय कि प्राप्त हुई कि कल 
दिनांक 05.06.2021 को मैं प्रार्थी खाना खाकर परिवार सहित घर में सौ गये थे मेरी 
नाबालिक पुत्री मेरे माता पिता के कमरे में सो गई थी जो रात्री के वक्त लगभग 12 
बजे बिना बताये घर से निकल गयी है। मेरी पुत्री कक्षा 06 में अध्ययनरत है। मजमून 
रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुंसधान शुरू किया गया 
 श्रीमान प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्री 
शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देषानुसार श्री 
सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नेमसिंह चौहान 
आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में घटना की गम्भीरता के मध्यनजर 
नोखा थानाधिकारी ईष्वरप्रसाद जांगिड पुनि के नेतृत्व में पुलिस टीम घटित की गई। 
पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लडकी को दस्तयाब कर आरोपी श्रवणराम पुत्र श्री मोहनराम 
नायक निवासी किषनासर को घडसाना जिला श्री गंगानगर से डिटेनकर बाद पूछताछ 
अनुसंधान अधिकारी श्री दिनेष कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत श्री डूंगरगढ द्वारा 
गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।पुलिस टीम- श्री दिनेष कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत श्री डूंगरगढ, श्री ईष्वरप्रसाद पुनि.
थानाधिकारी पीएस नोखा, श्री शौभाग्यसिंह सउनि, श्री हरसुखराम सउनि, श्री हेमसिंह कानि.579, 
श्री कैलाष कानि.2177, श्री अजयसिंह कानि.1349, श्री भैरूदान कानि., सुश्री संजू मकानि. 1972।

------

 ✍🏻 



 📒 CP MEDIA  




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 


🙏 BAHUBHASHI 



खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚


Post a Comment

0 Comments