Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : गुलजार हुए बाजार, कटिंग चाय शुरू, आ गई आंधी, वाहनों की हैडलाइट रोशन करनी पड़ी लोग पूछ रहे वीकेंड कर्फ्यू के दिन लद गए ?

खबरों में बीकानेर


*BAHUBHASHI*



  ✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








  


   *खबरों में बीकानेर*🎤 



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर


BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀

  


🙏   



 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 



 🙏 मोहन थानवी 🙏




सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



✍🏻 


गुलजार हुए बाजार, कटिंग चाय शुरू, आ गई आंधी, वाहनों की हैडलाइट रोशन करनी पड़ी 
लोग पूछ रहे वीकेंड कर्फ्यू के दिन लद गए  ? 

देखें वीडियो 



बीकानेर में बहुत सोमवार बीतने के बाद, आज सोमवार को बाजार गुलजार हुए। सोमवार विशेष इसलिए कि वीकेंड कर्फ्यू के चलते  मंगलवार को बाजार खुलता था। इस मायने यह पहला सोमवार है जब काफी दिनों बाद बीकानेर के बाजार भी गुलजार दिख रहे हैं। चाय की थड़ियों पर हथाई चल रही है। ऐसे में यह भी पूछा जा रहा है कि क्या सरकार अब वीकेंड कर्फ्यू  ही हटा देगी? और कुछ सख्ती हटाने या ढील देने पर विचार कर रही है?  संभव है सप्ताह बीतते बीतते संशोधित गाइडलाइन जारी थी हो जाए और इस दौर में फिर वीकेंड कर्फ्यू हमे ना देखना पड़े। लेकिन, बाजारों में रौनक और बढती उससे पहले करीब सवा दस बजे काली पीली आंधी ने शहर को घेर लिया। हवा में ठंडक बढ़ गई। वाहनों की हैडलाइट रोशन करनी पड़ी। 

जयपुर । वीकेंड कर्फ्यू के चलते
राजस्थान में दो दिन से बंद बाजारों में सोमवार से फिर
रौनक दिखने लगेगी। वहीं,  अब कोरोना संक्रमण
के कंट्रोल आने की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की
पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि
राज्य में एक तरफ एक्टिव केस 8400 पर आ गए हैं।
पूरे राज्य में संक्रमण की दर भी 3 फीसदी से नीचे बनी
हुई है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ के
मुताबिक नियंत्रण की स्थिति मानी जाती है। राज्य सरकार
ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती को देखते हुए पहले
वीकेंड कर्फ्यू को सोमवार तक तय किया था। काफी
दिनों के बाद यह पहला सप्ताह होगा जब सोमवार को
बाजार खुलने लगेंगे। सभी तरह की दुकानें अब सुबह 6
बजे से शाम 4 बजे तक खोली जा सकेगी। 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जब
ओपन वीसी की थी, तब लॉकडाउन में ढील देने के बारे
में भी जिक्र किया था। 
कुछ विशेषज्ञों ने 2 सप्ताह का गैप लेते हुए लॉकडाउन
की पाबंदियों में ढील देने की बात कही है। हालांकि, ढील
के साथ-साथ जनता से कोविड गाइडलाइन की सख्ती
से पालना और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन
करने की भी बात विशेषज्ञों ने कही है।
हट सकता है वीकेंड लॉकडाउन
सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह वीकेंड
लॉकडाउन हटाने पर विचार किया जा सकता है। राज्य
में कोरोना के पिछले दो दिनों से केस 500 से भी कम
आ रहे हैं। वहीं, एक्टिव केस भी 8400 पर आ गए हैं,
ऐसे में संभावना है कि अगले सप्ताह सरकार वीकेंड
लॉकडाउन को हटाने के संबंध में संशोधित गाइडलाइन
जारी कर सकती है। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन
की सेवा भी जो अभी केवल राज्य के अंदर ही जारी है,
उसे दूसरे राज्यों में भी शुरू किया जा सकता है।
सभी जिलों 50 से कम केस 
1,260 मरीज हुए रिकवर
राजस्थान में कोरोना के केस लगातार कमी आ
रही है। आज भी पूरे राज्य में 308 नए मरीज आए हैं।
दूसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ जब सभी जिलों में
नए मरीजों की संख्या 50 से भी कम रही है। कोरोना के
सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने जयपुर में आज राहत की सबसे
बड़ी बात ये है कि आज इस बीमारी से यहां एक भी मौत
नहीं हुई। यही नहीं जयपुर के अलावा 27 और ऐसे जिले
हैं, जहां कोरोना से किसी की जान नहीं गई। चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य से जारी रिपोर्ट देखें तो आज सबसे ज्यादा
49 केस अलवर में आए हैं, वहीं जयपुर में 48 मरीज
मिले। इन दो जिलों के अलावा 10 ऐसे जिले है, जहां
डबल डिजीट में केस मिले हैं। इसमें अजमेर, बीकानेर,
दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली,
सीकर और उदयपुर शामिल हैं।


------
हिस
युगपक्ष 
 ✍🏻 



 📒 CP MEDIA  




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 


🙏 BAHUBHASHI 



खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚


Post a Comment

0 Comments