🔎
🔎
*BAHUBHASHI*
🔎
🔎
✒️
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
🔎
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🔎
🔎
📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
🔎
🔎
🔎
🔎
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
🔎
🔎
✍🏻
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बीकानेर 15 जून 2021। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर पर स्व. शांति भंडारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर में स्काउट जगत से जुड़े हुए संवित सोमगिरि महाराज, स्काउट मास्टर सिकंदर अली, इदरीश पंवार, किशन सिंह सिसोदिया, नरपत सिंह सांखला को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में डॉ. उमाकांत गुप्ता ने बताया कि सुश्री शांति भंडारी मानवता के पर्याय थी। सोमगिरि जी महाराज का अध्यात्म सदैव वंदनीय है। सिकंदर अली और इदरीश पंवार की स्काउट संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं सहयोग की भावना आज के स्काउट संगठन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आर्य समाज से महेश कुमार सोनी, अमिता सिंह ने भी शांति भंडारी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानवेंद्र सिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्माण लीडर ट्रेनर धनवंती बिश्नोई, दुर्गेश सक्सेना, सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, संयुक्त सचिव चंचल चौधरी, स्काउटर रमेश मोदी, पत्रकार एवं फोटोग्राफर नौशाद अली, रामेश्वर मारू, संतोष कौर सिंधु, सोनू शर्मा, महेश कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रोवर स्काउट रवि कुमार चाहर, कपिल सुथार और हर्षित स्वामी भी उपस्थित रहे। मंडल सचिव देव आनंद पुरोहित ने श्रद्धांजलि सभा का संयोजन किया।
✍🏻
📒 CP MEDIA
🔎
BAHUBHASHI
🔍





0 Comments
write views