खबरों में बीकानेर
*BAHUBHASHI*
✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*

*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
बीकानेर: आज 14 जून 2021 सोमवार को एक रुपया रोज सेवा संस्था एवं जमीअत उलमा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में पीबीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी नरेश कुमार गोयल व रमेश कुमार गहलोत जिला अध्यक्ष सोनिया गांधी आल इंडिया ब्रिगेड कांग्रेस रहे,एक रुपया रोज सेवा संस्था के संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद ने बताया कि रक्तदान करके किसी का भी जीवन बचाना,और किसी मजबूर के काम आना यह इंसान के सबसे अच्छे और भले होने की निशानी है, इसलिए आज जिस किसी ने भी रक्तदान किया है उन सभी का धन्यवाद, एक रुपया रोज़ सेवा संस्था की शिवांगी भारद्वाज ने आज के शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापत किया, जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प के सैयद इमरान ने बताया कि हम पिछले कई सालों से लगातार रक्तदान आयोजित करते रहे हैं इसबार हमारा पहला संयुक्त रक्तदान शिविर और कुल 9वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने बताया कि इस शिविर में प्रिंसिपल डॉक्टर मुकेश आर्य, डॉक्टर देवराज आर्य, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, हसन अली गौरी,शिवांगी भारद्वाज, अंजुमन कादरी,सुरेंद्र जी शेखावत,मुमताज शेख, मुमताज बानो , दिनेश मोदी ,कन्हैया लाल भाटी, महेंद्र राठौड़, मंजू लता रावत शबनम बानो नवीन आचार्य मधुबाला नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के इकरामुद्दीन नागौरी ,रिजवान खान ,मनोज कुमार , जगदीश कुमावत(jd),दिनेश भदौरिया, टीपु सुल्तान सेवा संस्थान के अब्दुल कलाम, सईद भाई (नेताजी), फिक्रे मिल्लत ब्लड हैल्प सोसायटी के रफ्तार ख़ान, अब्दुल कादिर गौरी, एडवोकेट हैदर मौलानी,मोहम्मद राशिद कोहरी सैयद इमरान,अब्दुल कलाम ख़िलजी, हाफिज अ. रहमान, हाफिज अजमल और अतीकुर्रहमान गौरी आदि मौजूद रहे, साथ ही ब्लड बैंक के स्टाफ डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर कुलदीप मेहरा, डॉक्टर विकास कालेर, डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने सेवाएँ दी।।
------
✍🏻
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views