खबरों में बीकानेर
*BAHUBHASHI*
✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
आसान होगी किसानों की राह
बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में 6 किलोमीटर लंबी 2 नवीन सड़कें स्वीकृत
पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के प्रयास रंग लाए
लूणकरणसर
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में बीकानेर कृषि उपज मंडी अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की राह आसान करने के लिए कुल 6 किलोमीटर लंबाई की दो अलग-अलग सड़कें स्वीकृत की गई है. पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अभिसंसा पर कृषि विपणन विभाग के निदेशक एवं शासन सचिव ने नवीन सड़कों के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी की है. शासन सचिव एवं निदेशक कृषि विपणन विभाग ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अभिसंसा पर नापासर मंडी सब यार्ड से जाटों मेघवालों की ढाणी नौरंगदेसर मार्ग तक की 3 किलोमीटर लंबी नवीन सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 में 48.60 लाख रुपए लागत राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. इसी प्रकार गांव शेरेरां से गुसांईसर रोड पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोही शेरेरां तक 3 किलोमीटर लंबाई की नवीन सड़क स्वीकृत की गई है. उक्त सड़क के निर्माण को लेकर 48.60 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने अपने गत विधायक कार्यकाल के दौरान नापासर कृषि उपज मंडी सब यार्ड तक पूर्व में सड़क निर्मित करवाई थी. ठीक इसी प्रकार गांव शेरेरां से गुसाईसर रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोही शेरेरां तक नवीन सड़क निर्मित होने से विद्यार्थियों व शाला स्टाफ सहित ग्रामीणों को भी आवागमन के लिए सुगम मार्ग मिल सकेगा. पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने नवीन सड़कों की स्वीकृति पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है. किसानों के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए करवाई गई इन नवीन सड़कों की स्वीकृति पर बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, नापासर सरपंच सरला देवी तावणिया, रतिराम तावणिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक ओझा, रुणिया बड़ाबास के सरपंच राजू देवी, सुखराम गोदारा राजेरा की पूर्व सरपंच अनुराधा, जीवराज पुगलिया, राजेरां सरपँच महेंद्र गोदारा , चोरुलाल गोदारा सहित शेरेरां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार जताया है.
------
✍🏻
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views