Type Here to Get Search Results !

रेडीमेड होजयरी व्यापारी बोले - मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन गश्त बढाई जावे, व्यापारिक क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाएं, रतन बिहारी पार्क स्थित चौकी पुनः चालू की जाए

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 



 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

रेडीमेड होजयरी व्यापारी बोले - मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन गश्त बढाई जावे, व्यापारिक क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाएं,  रतन बिहारी पार्क स्थित चौकी पुनः चालू की जाए 
बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन कोटगेट, बीकानेर ने एस पी को ज्ञापन देकर सुझाव दिए हैं कि मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन गश्त बढाई जावे, व्यापारिक क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाएं, रतन बिहारी पार्क स्थित चौकी पुनः चालू की जाए। संगठन ने  बुधवार शाम भंसाली भवन के सामने वाली गली गंगाशहर में व्यापारी के साथ लूट की घटना का संदर्भ देते ज्ञापन में कहा   बढ़ती आपराधिक घटनााओंने समस्त बीकानेर के व्यापारी वर्ग को सकते में डाल दिया है।   मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो एवं व्यापारी एवं आमजन मे विश्वास कायम हो व अपराधियों में भय व्याप्त हो। 
पढ़ें पूरा पत्र 👇


बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशान कोटगेट, बीकानेर (राज) दिनाक ...!8/01/2021 

प्रत्रांक 
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया, 

बीकानेर (राज) विषय :व्यापारी के लूट व हमले के संदर्भ में | 

महोदया, सर्व प्रथम बीकानेर की पहली महिला पुलिस अधीक्षक बनने पर बीकानेर रेडिमेड हौजयरी एसोसिएशन की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवं यशस्वी कार्यकाल के लिये मंगल कामनाएँं। 

महोदया बुधवार शाम भंसाली भवन के सामने वाली गली गंगाशहर में व्यापारी के साथ लूट की घटना ने समस्त बीकानेर के व्यापारी वर्ग को सकते में डाल दिया है। श्रीराम मार्केट, कोटगेट के व्यापारी सम्पत लाल सांड के पीछे से वार किया और थैला छीन कर ले भागे जिसमें जरूरी कागजात थे, अचानक हुए इस हमले में संपतजी को संभलने का मौका ही नहीं मिला ओर बदमाश रफूचक्कर हो गये। प्रायः शांत रहने वाले बीकानेर में पिछले कुछ ही महीनों में अपराधिक मामलों में बाढ सी आ 

गयी है। महोदया आपसे निवेदन है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो एवं व्यापारी एवं आमजन मे विश्वास कायम हो व अपराधियों में भय व्याप्त हो। 

हम आपकी कार्यदक्षता पर पूर्ण विश्वास करते हुए आशा करते हैं कि आप जल्द ही समस्त अपराधिक गतिविधियों व इस घटना का संज्ञान लेते हुए बीकानेर की जनता में पुलिस प्रशासन का विश्वास कायम करेगी। बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट, के.ई.एम. रोड पर बढती हुई अपराधिक 

घटनाओं के मध्य नजर हमारे कुछ सुझाव व मांगे हैं। 
1... मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन गश्त बढाई जावे। 

2. व्यापारिक क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था करावें। मुख्य मार्केट के आस-पास चोरी व महिलाओं से छेड़छाड़ आए दिन होती रहती है इसकी 

3. रोकथाम हेतु के.ई.एम, रोड रतन बिहारी पार्क स्थित चौकी पुनः चालू की जाए ताकि इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके प्रयासों से व्यापारिक वर्ग को निश्चित ही राहत 

मिलेगी । धन्यवाद | 

 (मालचन्द बेगाणी) (शान्तिलाल * * ,.._ (अध्यक्ष) 




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies