Type Here to Get Search Results !

नौ महीनों तक शिक्षक संस्थानों के बंद रहने के बाद कक्षाओं का सञ्चालन प्रारंभ

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 



*नौ महीनों तक शिक्षक संस्थानों के बंद रहने के बाद ईसीबी में कक्षाओं का सञ्चालन प्रारंभ*
*_सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों में दिखा उत्साह_*


प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार आ रही कमी के साथ ही लॉकडाउन के कारण लगभग नौ महीनों तक शिक्षक संस्थानों के बंद रहने के बाद आज कक्षाओं का संचालन किया गया। 

संभागीय आयुक्त मेहरा भी पहुंचे स्कूल
कोरोना एडवाइजरी अनुपालना की ली जानकारी
बीकानेर, 18 जनवरी। संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने भी सोमवार को स्कूलों में कोरोना एडवाइजरी अनुपालना की स्थिति का निरीक्षण किया। मेहरा ने शिबवाड़ी स्थित माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सतर्कता के साथ-साथ अपनी शिक्षा के प्रति सभी विद्यार्थी विशेष संजीदगी बरतें। मेहरा ने विद्यालय के स्टाफ से कोरोना एडवाइजरी अनुपालना के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और किसी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश दिए।
मेहरा ने कहा कि संस्था प्रधान नियमों की अनुपालना के प्रति कठोर रहें, कक्षाओं में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत ही विद्यार्थी बिठाएं जाएं। यदि कोई विद्यार्थी अनुशासन में नहीं रहता तो अभिभावकों का भी सहयोग लें और व्यवस्थाएं बनाए रखें।
बीएलओ को भी दिए निर्देश
शिवबाड़ी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त व संभाग के रोल ऑब्जर्वर मतदाता सूची पुनरीक्षण बीएल मेहरा ने बीएलओ से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिए कि नाम जोड़ने के साथ-साथ नाम काटने का काम भी करें। ऐसा ना हो कि किसी मृत व्यक्ति का नाम भी मतदाता सूची में लिखा रह जाए। जब भी आप घर- घर सर्वे करें तो शादीशुदा बच्चियों आदि की भी जानकारी लें और अपडेट करें या किसी बुजुर्ग का स्वर्गवास हुआ है तो ऐसे नाम भी मतदाता सूची से काटे जाएं।
लम्बे अंतराल के बाद सोमवार को खुली स्कूलें
व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला कलक्टर मेहता ने किया स्कूलों का निरीक्षण
विद्यार्थियों से मिले, की हौंसला अफजाई

बीकानेर, 18 जनवरी। लम्बे अंतराल के बाद सोमवार को जिले में 9 से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले। विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद््देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को स्वयं कुछ स्कूलों का निरीक्षण कर नियमों की अनुपालना की वास्तविक जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निजी और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर कोविड 19 एडवाइजरी की अनुपालना की जानकारी ली और संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घने कोहरे के बीच स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों में स्कूलें खुलने का उत्साह स्पष्ट नजर आया।
अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए करें नियमों की पालना
जिला कलक्टर मेहता ने जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित आरएसवी और जयपुर रोड़ स्थित बीकानेर बाॅयज स्कूल पहुंचकर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए अपनाए गए उपायोें की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए नियमों का पालना करने की नसीहत दी।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते एक लम्बे अंतराल के बाद स्कूल खोले गए हैं। स्कूल खोले जाने का यह अर्थ बिल्कुल नहीं है कि कोरोना का खतरा समाप्त हो गया है बल्कि अभी और सावधानी बरतने की जरूरत होगी। मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा का हर्जा नहीं हो इसके मद््देनजर सरकार ने स्कूल खोले जाने का फैसला लिया है। लेकिन स्वयं को और अपने परिवारजनों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी हर विद्यार्थी की भी है।
मेहता ने कहा कि कोविड 19 से अपनों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को बंद रखना मजबूरी रही। लेकिन अब भी खतरा टला नहीं है इसलिए सभी बच्चे कोरोना एडवाइजरी की अक्षरशः अनुपालना करें। दोस्तों से मिलें लेकिन सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना करें, टिफिन शेयर ना करें , हाथ ना मिलाएं ना ही गले मिले। मास्क पहनें औैर सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें। अनावश्यक रूप से अपने चेहरे नाक, मुंह आदि का ना छुएं।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों से कोरोना एडवाइजरी के तहत जारी नियमों की भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को अपने अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षित व्यक्ति समाज की प्रगति का द्योतक है। पूरी एकाग्रता औैर विश्वास के साथ अपने लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि फाइनल एग्जाम में अधिक समय नहीं है अतः अपने समय का पूरे सदुपयोग करते हुए पूरी निष्ठा से अध्ययन करें।
स्कूल के संस्थापक व प्राचार्य सुभाष स्वामी ने बताया कि विद्यालय द्वारा राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करवाई जा रही है। मास्क, सेनेटाइजर आदि का स्टाॅक रखा गया है और सभी शिक्षकों को नियमों की अनुपालना के सम्बंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।  
मेहता ने उदासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षाओं के बाहर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी।सभी विद्यार्थी मास्क पहने नजर आए। जिला कलक्टर ने कक्षाओं में पहुंच कर कोरोना गाइडलाइन के बारे में बच्चों से जानकारी ली। इस दौरान एडीपीसी (शिक्षा विभाग) हेतराम बिश्नोई भी साथ उपस्थित रहे।


अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित मानक सञ्चालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु कक्षाएं आज प्रारंभ हुई l महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के कक्षा में बैठने से पूर्व महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ अजीत सिंह द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है l तत्पश्चात ही विद्यार्थियों को क्लासरूम में बैठने की अनुमति प्रदान की जा रही है l इससे पहले महाविद्यालय के पूरे भवन, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी इत्यादि को सहायक कर्मचारी उदय व्यास द्वारा सेनेटाइज किया गया l डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता के पचास फीसदी स्टूडेंट्स एक दिन तथा शेष पचास फीसदी दूसरे दिन विद्यार्थियों व अभिभावकों की अनुमति उपरांत बुलाये जा रहे हैं ।

 

_-ईसीबी में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, सभी टीचर्स को कक्षाओं का सञ्चालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों व एसओपी के तहत किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।_

*-डॉ. जयप्रकाश भामू, प्राचार्य ईसीबी*
 

प्राचार्य

जिला कलक्टर नमित मेहता ने उदासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण। विद्यालय के कक्षा कक्ष में विद्यार्थी कोविड 19 की गाइड लाइन की करते देखे गए। 
इस दौरान क्लास में सेनेटाइजर रखे हुए थे। इसकी सराहना की गई। जिला कलेक्टर ने छात्रों से कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना के लिए बनाए गए नियमों की जानकारी ली । सभी छात्रों ने एक एक कर कोरोना की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। जिसके उत्तर सुन जिला कलेक्टर ने छात्रों की हौसला अफजाई की।



जिला कलक्टर नमित मेहता ने आज शहर व गांव की कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां पर कोविड-19 की पालना सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बताया कि आप स्वयं को भी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करनी है । जो नियम सरकार द्वारा बनाए गए हैं उनकी पालना करें। अपना स्वयं का ध्यान। सेनेटाइजर साथ रखें और इनका उपयोग करें।कक्षा में विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
 नमित मेहता ने कोहरे के बीच निजी और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। मेहता ने व्यास कॉलोनी आरएसवी स्कूल को भी देखा। स्कूल के संस्थापक और प्राचार्य सुभाष स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी संपूर्ण गाइड लाइन की पालना स्कूल में की जा रही है।

*नौ महीनों तक शिक्षक संस्थानों के बंद रहने के बाद ईसीबी में कक्षाओं का सञ्चालन प्रारंभ*

*_सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों में दिखा उत्साह_*

प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार आ रही कमी के साथ ही लॉकडाउन के कारण लगभग नौ महीनों तक शिक्षक संस्थानों के बंद रहने के बाद अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित मानक सञ्चालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु कक्षाएं आज प्रारंभ हुई l महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के कक्षा में बैठने से पूर्व महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ अजीत सिंह द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है l  तत्पश्चात ही विद्यार्थियों को क्लासरूम में बैठने की अनुमति प्रदान की जा रही है l इससे पहले महाविद्यालय के पूरे भवन, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी इत्यादि को सहायक कर्मचारी उदय व्यास द्वारा सेनेटाइज किया गया l  डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता के पचास फीसदी स्टूडेंट्स एक दिन तथा शेष पचास फीसदी दूसरे दिन विद्यार्थियों व अभिभावकों की अनुमति उपरांत बुलाये जा रहे हैं ।

 

_-ईसीबी में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, सभी टीचर्स को कक्षाओं का सञ्चालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों व एसओपी के तहत किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।_

*-डॉ. जयप्रकाश भामू, प्राचार्य ईसीबी*
 

प्राचार्य



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies