Type Here to Get Search Results !

निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत योग्यताधारी शिक्षकों को उतर-पुस्तिका मूल्यांकन एवं बाह्य परिक्षक के रूप में सेवाये लेने से वंचित रखने का आदेश तुगलकी - राजस्थान अन आर्गनाईज्ड वर्कर्स कांग्रेस

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत योग्यताधारी शिक्षकों को उतर-पुस्तिका मूल्यांकन एवं बाह्य परिक्षक के रूप में सेवाये लेने से वंचित रखने का आदेश तुगलकी - राजस्थान अन आर्गनाईज्ड वर्कर्स कांग्रेस

निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत योग्यताधारी शिक्षकों को उतर-पुस्तिका मूल्यांकन एवं बाह्य परिक्षक के रूप में सेवाये लेने से वंचित रखने के तुगलकी आदेश दिनांक 14.01.2021 के विरोध में निदेशक के नाम खुला पत्र एवं आदेश को निरस्त करने के संबंध में। 

श्रीमान्‌ निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग बीकानेर। 

महोदय, 

उपरोक्त विषय में ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि आपके विभाग द्वारा जारी ओदश में शाला दर्पण के माध्यम से परीक्षक पंजीयन माड्यूल प्रारभ किया गया है। साथ ही इसी आदेश में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से योग्य एवं पात्र शिक्षकों से ऑनलाईन ही आवेदन एवं पंजीयन करने की बात एन.सी.टी. द्वारा निर्धारित पात्रता,/मापदंड पूरा करने वाले शिक्षको से पजीयन कराने का निर्देश दिया गया है। 

लेकिन विडम्बना यह है कि शाला दर्पण माध्यम मे निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं मे कार्यरत प्राचार्य एवं शिक्षकों का पंजीकरण नहीं किया जा रहा है, केवल सरकारी कॉलेजो के शिक्षको को ही इसमें पंजीकरण किया जा रहा है। 

आपकी जानकारी के लिए निवेदन है कि प्रदेश के 303 निजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान 9.081.80. तथा 913 8.50. कालेज के योग्यताधारी शिक्षकों का शाला दर्पण पोर्टल पर पजीकरण करने से वंचित रखा गया है, जो कि उनके संवैधानिका अधिकारों के विपरीत है। देश के कानून में किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करना न्यायोचित नहीं होता, जिसमें शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र मे इस प्रकार की भेदभाव पूर्ण नीति अपनाया जाना कहा तक उचित है। हमारा संगठन निजी क्षेत्रों में कार्यरत असंगठित क्षेत्रों के व्यक्तियों की न्यायोचित मांगों से केन्द्र व राज्य सरकार को अवगत कराता रहा है। उसी क्रम में आग्रह है कि समय रहते इस भेदभाव पूर्ण आदेश को तुरंत निरस्त किया जाये अन्यथा निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को मजबूरन धरना, प्रदर्शन तथा घेराव जैसे लोकतात्रिक आंदोलन की राह चलने को मजबूर होना पडेगा। 

हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि ज्ञापन की गम्भीरता को समझते हुए इस आदेश से प्रभावित शिक्षकों को राहत दिलायेंगे और संशोधित आदेश जारी करेगे। 




राजस्थान अन आर्गनाईज्ड वर्कर्स कांग्रेस 





डी. -.' . परीक्षा2020 के लिए शाला दर्पण के माध्यम से परीक्षक पंजीयन मॉड्यूल प्रारम्भ 

बीकानेर, 08.01.2021 कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ राजस्थान, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी.एल. एड.) पाठ्यक्रम की परीक्षा वर्तमान में राज्य के 130 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। इस बार परीक्षार्थी अपने-अपने गृह जिलों में परीक्षाएँ दे रहे है। इसके परिणाम स्वरूप इस परीक्षा में औसत 99 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की जा रही है। विभाग ने कई अन्य नवाचारों की भाँति एक अन्य महत्वपूर्ण नवाचार करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से योग्य एवं पात्र शिक्षकों से ऑनलाईन ही आवेदन एवं पंजीयन का मॉड्यूल प्रारम्भ किया है। 

अतः: जो भी परीक्षक डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के लिए एनसी.टी.ई. द्वारा निर्धारित पात्रता, मापदंड पूरी करते हैं तो वे अपनी शाला दर्पण आईडी से स्टाफ लॉगिन पर जाकर आवेदन पश्चात रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 





 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies