Type Here to Get Search Results !

समाज हित में किया गया कार्य सदैव परिणाम लाता है- मेहता माया देवी ट्रस्ट द्वारा कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

*BAHUBHASHI* *खबरों में बीकानेर*🎤







🙏










📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ 🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




📒 CP MEDIA 

समाज हित में किया गया कार्य सदैव परिणाम लाता है- मेहता

 माया देवी ट्रस्ट द्वारा कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान


 बीकानेर,24 जनवरी। मायादेवी हर्ष फाउंडेशन द्वारा शनिवार को कोरोना काल में बीकानेर में किए गए सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों और प्रशासनिक हित में किए विशेष कार्य करने पर कोरोनावायरस सम्मान से उन्हें नवाजा गया । स्थानीय रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित जबरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा जिला कलेक्टर बीकानेर नमित मेहता का कोरोना काल के समय बीकानेर में कुशल प्रशासकीय प्रबंधन करने के कारण विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर सामाजिक स्तर पर किए गए विशेष कार्यों के लिए रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका ,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया और पीबीएम के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही का शॉल साफा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रेश हर्ष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फाउंडेशन द्वारा किये गए सामाजिक सरोकारों के कार्यो की जानकारी दी। फाउंडेशन के ही दिनेश हर्ष और नूतन हर्ष ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि कोरोना के चलते बीकानेर वासियों ने भी प्रशासन का जो सहयोग किया उसी कारण से बीकानेर उमें आज शांति का वातावरण है और कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है । सभी बीकानेर वासी इसके लिए बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में डॉ परमिंदर सिरोही ने कहा कि सभी चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने जिस तत्परता के साथ कार्य किया उसकी वजह से यह सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आए हैं ।कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट सत्यनारायण व्यास,जॉइंट डायरेक्टर इंदीवर दुबे, डॉ राहुल हर्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी हर्ष, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ विठ्ठल बिस्सा, पूर्व बैंक अधिकारी एम डी हर्ष ,अमित व्यास, राजकीय अभिभाषक सम्पूर्णानन्द व्यास सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व अतिथियों ने मंदिर परिसर में विशेष आरती में भाग लिया। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया, सभी का आभार अपूर्व हर्ष ने ज्ञापित किया।





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies