Type Here to Get Search Results !

‘‘वृन्दावन एन्कलेव’’ और अपना घर में हुए कार्यक्रम, अंगदान की महत्ता बताई अंगदानी आदित्य के पिता पूरणराम नैण का किया गया सम्मान

 *BAHUBHASHI* *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏










यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ‘‘वृन्दावन एन्कलेव’’ और अपना घर में हुए कार्यक्रम, अंगदान की महत्ता बताई अंगदानी आदित्य के पिता पूरणराम नैण का किया गया सम्मान बीकानेर की आवासीय काॅलोनी अमर प्रताप डवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड की ‘‘वृन्दावन एन्कलेव’’ में कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कम्पनी की तरफ से अपने सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए विगत फरवरी में ब्रेन डेड हुए अठारह वर्षीय आदित्य के पिता पूरणराम नैण को सत्पनीक शाॅल, साफा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। ध्वजारोहण करते हुए श्री अशोक मोदी ने कहा कि अखिल विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी बात कहने, उसे किसी भी स्तर पर रखने हेतु स्वतंत्र है, और यह स्वतंत्रता हमें जिनकी वजह से मिली है, ऐसे लोग भारतीय इतिहास में अपना विषिष्ठ स्थान रखते हैं। इसके साथ ही प्रकृति के द्वारा यदि हमें कुछ दिया जा रहा है तो हमारा भी यह कर्तव्य रहता है कि हम वापिस अपने प्रयासों से प्रकृति को संरक्षित करने का प्रयास करें। पूरणराम नैण ने अपने पुत्र आदित्य की दुर्घटना के पश्चात् ब्रेन डेड घोषित कर दिये जाने पर उसके अंगदान करने के अपने निर्णय की बात याद करते हुए कहा कि आज उनका बेटा सशरीर इस दुनिया में नहीं है परन्तु उसके अंग आज भी जीवित हैं एवं ऐसा प्रतीत होता है कि वह आज भी कई लोगों के घरों में खुशियां बांट रहा है। उन्होंने आमजन से भी अंगदान हेतु आगे आने की अपील की। इस अवसर पर सेवानिवृत अभियंता श्री अरोड़ा ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व आने वाला समय समस्त भारतवासियों के लिये समृद्धषाली हो, ऐसी मंगलकामनाएं की। इसके पश्चात् अपना घर आश्रम में ध्वजारोहण किया गया। यहां पर उपस्थित सभी प्रभुजनों ने मिलकर सस्वर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर बोलते हुए अपना घर आश्रम के श्री ज्ञान सिंह ने बताया कि वर्तमान में अपना घर आश्रम में कोरोना की पूरी गाईडलाईन बरती जा रही है तथा सभी प्रभुजनों को नियमित अन्तराल पर चिकित्सकीय सेवाऐं भी दी जा रही है। अपना घर में रह रहे सभी प्रभुजन इस कार्यक्रम से भावविभोर हो गये एवं उन्होंने मिलकर भारत में फैल रही सभी महामारियों को दूर करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर अमर प्रताप डवलपर्स प्रा. लि. के शकील अहमद, अरविंद शर्मा, अरविंद सिंह, अमित सुराणा, सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।




  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies