Type Here to Get Search Results !

हम सभी को इस संकल्प के साथ आगे आना होगा कि लड़किया सभी क्षेत्रों मे समान भागीदारी दे पाये - अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक

*BAHUBHASHI* *खबरों में बीकानेर*🎤








🙏










📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ 🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




📒 CP MEDIA 



हम सभी को इस संकल्प के साथ आगे आना होगा कि लड़किया सभी क्षेत्रों मे समान भागीदारी दे पाये - अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 


 बीकानेर, 24 जनवरी। उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय पंचायत समिति परिसर में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि हम सभी को इस संकल्प के साथ आगे आना होगा कि लड़किया सभी क्षेत्रों मे समान भागीदारी दे पाये। बालिकाये किसी भी क्षेत्र मे कम नहीं है व हर दिन ही बालिका दिवस है। सभी से यह आहवान किया कि प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक गॉव मे जो बच्चे 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उनका नाम मतदाता सूची मे पंजीकरण करवाना सुनिश्चत करे । साथ ही उन्होंने बच्चियों को बढने के लिए प्रोत्साहित किया। स्काउट ग्राइड मड़ल के महेन्द्र सिहं के द्वारा बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। बालिका नव्या द्वारा भवई नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे गाव से आई बालिकाएं बहुत प्रभावित हुई। साथ ही पीएसटी मॉशर्ल आर्ट एकेडमी की सोनिका सैन माशर्ल आर्ट की जानकारी दी गई। साथ ही माशर्ल आर्ट का डेमो बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नवाचार करते हुए बीकानेर के सभी ब्लॉक से एक एक किशोरी कोमल, अलका, सोनू, भाविका, पुष्पा, स्वाति को मंचासीन अतिथि बनाया गया। जिससे उनका आत्मबल बढे और बच्चिया भी प्रेरित हो। बालिकाओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि सभी गावों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण करवाया जाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला व ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताए जिसमें पोस्टर, मेहंदी, कविता मे प्रथम आई बालिकाओं को अध्यक्ष , उप निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे कम से कम 100 बालिकाएं व महिलाएं शामिल हुई। बालिकाओं ने नत्यृ कर आन्नद लिया। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता के समस्त महिला पर्यवेक्षक, महिला सुरक्षा केन्द्र की डॉ. मंजु नागल, सरिता गोदारा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ द्वारा किया गया।



 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies