Type Here to Get Search Results !

सोमवार से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यालय जिला कलक्टर मेहता ने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए प्रशासनिक अधिकारी Schools from class 9 to 12 will open from Monday District Collector Mehta appointed administrative officer to inspect schools

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

#Schools from #class_9_to_12 will open from Monday
District Collector Mehta #appointed administrative officer to inspect schools


 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


सोमवार से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यालय
जिला कलक्टर मेहता ने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए प्रशासनिक अधिकारी

बीकानेर,17 जनवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि 18 जनवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रत्येक कक्षा-कक्ष में क्षमता से 50 फीसदी विद्यार्थी ही बिठाए जाना सुनिश्चित किया जाना है।
जिला कलक्टर ने जिले में कक्षा 09 से 12 के विद्यालयों में कोविड-19 गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया है। ये अधिकारी 18 जनवरी को उन्हंे आवंटित विद्यायलों में निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आदेशानुसार अधिकारी विद्यालय में नामांकित छात्र, उपस्थित छात्र-छात्राए, उपस्थित शिक्षक व अनुपस्थित शिक्षक, छात्रों का सिटिंग मेनेजमेन्ट सोशल डिस्टेसिंग के साथ ,मास्क लगाया है या नहीं, अभिभावकों की सहमति प्राप्त की गई है अथवा नहीं, विद्यालय में चलाए जा रहें कार्यक्रम के संबंध मंे टिप्पणी,सफाई, हैण्डसेन्टराईज की व्यवस्था, सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है अथवा नहीं आदि पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
नियुक्त अधिकारी करंेगे निरीक्षण-आयुक्त उपनिवेशन छगनलाल श्रीमाली राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका महारानी स्कूल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारह गुवाड़, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र राजपुरोहित राजकीय मेजर जैम्स थौम्स उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, आईजी स्टाफ ॠषिबाला श्रीमाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार, अतिराक्त आयुक्त उपनिवेशन (अपील) रामरतन सोकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगागेट, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता) महावीर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईजीएनपी बीकानेर का निरीक्षण करेंगे।
इसी प्रकार से उपायुक्त उपनिवेशन रणजीत बिजारणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साउथ एक्सटेंशन पवनपुरी बीकानेर, उप निदेशक आईसीडीएस श्रीमती शारदा चैधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका महर्षी दयानंद मार्ग पुरानी जेल रोड, आर ए ए श्रीमती पुष्पा सत्यानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय तेलीवाड़ा, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक सांगवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर, रजिस्ट्रार स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय कपूरशंकर मान राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रताप बस्ती बीकानेर, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग अजीत सिंह राजावत राजकीय माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, रजिस्ट्रार एमजीएसयू आरडी बैराठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूबारी,डी सी उपनिवेशन के एल सोनगरा राउमावि सर्वोदय बस्ती, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर राउमावि सार्दुल स्पोर्टस , सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना विश्नोई, सहायक कलेक्टर बिन्दू खत्री राजकीय रावतमल बोथरा उमावि, भू-प्रबंध अधिकारी महावीर खराड़ी राउमावि श्रीरामसर, सहायक भं-प्रबंध अधिकारी सुशीला वर्मा तथा उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा राउमावि सुजानदेसर का निरीक्षण करेंगे।



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies