Type Here to Get Search Results !

29 जनवरी तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने की तैयारी सोमवार को एक साथ 30 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

*BAHUBHASHI* *खबरों में बीकानेर*🎤

पवनपुरी स्थित ओटीएस परिसर शादी विवाह हेतु होगा उपलब्ध https://bahubhashi.blogspot.com/2021/01/blog-post_969.html



🙏










यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


 📒 CP MEDIA 


12 केंद्रों पर 592 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोवीशील्ड वैक्सीन 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला स्वास्थ्यकर्मी रही आगे 

29 जनवरी तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने की तैयारी 

सोमवार को एक साथ 30 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 

बीकानेर, 24 जनवरी। रविवार को जिले के 12 केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों में 1141 के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 592 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर फिर से महिलाओं का दबदबा रहा। 311 महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने जबकि 281 पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण करने वाले दलों में मुख्य वैक्सीनेटर भी महिला स्वास्थ्यकर्मी ही थी। मेडिकल कॉलेज स्तर पर टीकाकरण के प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने जिरियाट्रिक सेंटर पर तथा सीएचसी नापासर में पहला मंगल टीका प्रभारी डॉ भीम सेन गोदारा ने लगवाया। वहीं जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट अजय आसेरी ने अंणचा बाई अस्पताल में टीकाकरण करवाया। रविवार को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए बीकानेर को 29 जनवरी तक समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की मंजूरी मिल गई। जिसके तहत दिनांक 25, 27, 28 व 29 जनवरी को अधिकाधिक केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। आवश्यकता होने पर 1 फरवरी को भी टीकाकरण किया जा सकता है। 31 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान होने के कारण 2 दिन अन्य गतिविधियों पर विराम रहेगा। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि छुट्टी के दिन भी जिला प्रशासन के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। मात्र एक व्यक्ति को सामान्य एईएफआई लक्षण आए जिसे सामान्य प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर 100 लाभार्थियों के लक्ष्य के विरुद्ध 92, डायबिटिक विंग पर 67, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पुराना भवन पर 58, जिला चिकित्सालय सैटेलाइट पर 17, सीएचसी महाजन पर 68, कोलायत पर 35, श्रीडूंगरगढ़ पर 47, खाजूवाला पर 39, नोखा पर 39 स्वास्थ्यकर्मियों ने, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 1 पर 73 के लक्ष्य के विरुद्ध 15, सीएचसी नापासर पर 78 में से 50 व सीएचसी लूणकरणसर पर 90 के लक्ष्य के विरुद्ध 65 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। रविवार को कुल 63 वैक्सीन वायल का उपयोग किया गया। अभियान के जिला सह नोडल अधिकारी आर सी एच ओ डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सोमवार को एक साथ 30 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 10 बूथ तो मेडिकल कॉलेज व पीबीएम अस्पताल में ही बनाए गए हैं जबकि एक प्राइवेट हॉस्पिटल कोठारी अस्पताल में भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। सोमवार को पहली बार जिले की कुछ पीएचसी स्तर पर भी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो जाएगा। इसके लिए को विन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सत्रों का निर्माण कर समस्त लाभार्थियों को एसएमएस भी भिजवा दिए गए हैं।







 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies