Type Here to Get Search Results !

आर्यबन्धु के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें शंकरलाल हर्ष को आर्यबन्धु सम्मान-2021

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 






 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


आर्यबन्धु के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें शंकरलाल हर्ष को आर्यबन्धु सम्मान-2021


    बीकानेर 17 जनवरी । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा समाजवादी चिंतक एवं पूर्व पार्षद स्व0 भंवरलाल स्वर्णकार ”आर्यबन्धु” की जन्म शताब्दी के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व0 आर्यबन्धु की सामाजिक सेवाओं का स्मरण करते हु्रए उनके आदर्शो को अपनाने का आव्हान किया । कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज विजेता शंकरलाल हर्ष को आर्यबन्धु सम्मान-2021 अर्पित किया गया ।
    कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद ने आनलाईन संदेश में कहा कि स्व0 भंवरलाल स्वर्णकार आर्यबन्धु बीकानेर में समाजवादी आंदोलन के संस्थापक थे । उन्होने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु के साहित्यिक कार्यक्रम अविस्मरणीय है उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाये रखना उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने समाजवादी चिंतक एवं पूर्व पार्षद स्व0 भंवरलाल स्वर्णकार ”आर्यबन्धु” के आदर्शो को आत्मसात करने का आव्हान किया । आचार्य ने कहा कि आर्यबन्धु की सामाजिक सेवाएं प्रेरणादायक है । कार्यक्रम के अध्यक्ष एन0 डी0 रंगा ने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु सेवा, सच्चाई और सादगी की मिसाल थे । उनकी स्मृति में अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज विजेता शंकरलाल हर्ष को सम्मानित करना स्व0 आर्यबन्धु को सच्ची श्रद्धांजलि है । कार्यक्रम में साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु के आदर्श नई पीढी के लिए मार्गदर्शक है । उन्होने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु के आदर्शो के अनुरूप सम्मानित शंकरलाल हर्ष ने खेल जगत और विधि के क्षेत्र में अविस्मरणीय सेवाएं प्रदान की है । उन्होने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु की जन्मशताब्दी के कार्यक्रम वर्षपर्यन्त होने चाहिये । मरू नव किरण के संपादक डा0 अजय जोशी ने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु सामाजिक कार्यकर्ता के साथ प्रतिबद्ध लेखक और संपादक थे । 
   शब्दरंग के संयोजक अशफाक कादरी ने स्व0 आर्यबन्धु के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 आर्यबन्धु हर दिल अजीज शख्सियत के धनी थे । कादरी ने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु पार्षद के रूप में क्षेत्र में सर्व समाज के लोकप्रिय प्रतिनिधि थे । कादरी ने कहा कि आर्यबन्धु ने नगर पालिका कर्मचारियों, रोशनीघर मजदूरों जिप्सम श्रमिकों, बजरी श्रमिकों, दुग्ध, आटा चक्की के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी । सचिव राजाराम स्वर्णकार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्व0 आर्यबन्धु ने बीकानेर में आयोजित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था । उन्होने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु नगर आर्य समाज, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ, बीकानेर फलोर मिल आनर्स ऐसोसियेशन, बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति के विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे । शब्दरंग के संरक्षक वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के0 माथुर ने आनलाईन संदेश में कहा कि स्व0 आर्यबन्धु के आदर्शो को जन जन तक पहुंचाये । कार्यक्रम में कवि कमल किशोर पारीक ने कहा कि स्व0 आर्यबन्धु ने बीकानेर में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास लेखन का अविस्मरणीय कार्य किया । कार्यक्रम में मणिकांत पांडिया, गिरीराज पारीक ने स्व0 आर्यबन्धु के जीवन से जुडे संस्मरण सुनाये । कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी बी0 एल0 नवीन, अमरसिंह, श्रीगोपाल स्वर्णकार, विष्णुदत्त स्वर्णकार, सुनील कुमार मोदी ने भी अपने विचार रखे । मीडियाकर्मी एवं शायर नासिर जैदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । 


 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies