Type Here to Get Search Results !

कोलायत क्षेत्र के 107 ग्रामों व 88 ढाणियों के घर-घर पहुंचेगा नहरी पेयजल, हजारों होंगे लाभान्वित - उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

 *BAHUBHASHI* *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏










यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  कोलायत क्षेत्र के 107 ग्रामों व 88 ढाणियों के घर-घर पहुंचेगा नहरी पेयजल, हजारों होंगे लाभान्वित - उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

बीकानेर 25 जनवरी 2021। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र कोलायत के सैंकड़ों गावों एवं ढाणियों के लिये घर-घर पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद् पेयजल योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ हो गया है, जिसके माध्यम से हजारों ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।
मंत्री भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा अन्तर्गत कुल 107 मुख्य ग्राम एवं 88 ढाणियों को इस परियोजना में शामिल किया गया है, इसमें 103 कोलायत ब्लाॅक के एवं 4 बीकानेर ब्लाॅक के ग्राम है एवं 88 ढाणियां कोलायत क्षेत्र की है। इन्हें नहरी स्त्रोत से पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु दो परियोजनाओं की स्वीकृति जारी की गई है । इसमें कोडमेदसर, लिफ्ट योजना द्वारा 45 ग्राम व 17 ढाणियां तथा ग्रांधी योजना द्वारा 62 ग्राम व 71 ढाणियों तक पेयजल पाईप लाईन द्वारा घर-घर पहुचाया जायेगा। योजना के प्रथम चरण में डी.पी.आर. तैयार करवाई जा रही है। जिसका कार्य मैसर्स वेपकोस जयपुर द्वारा आंकड़े एकत्रित कर सर्वे प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसे 31मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिसकी स्वीकृति उपरांत निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी तथा कार्य प्रारम्भ करवा कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाया जायेगा जिससे हजारों ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग मरूस्थलीय होने से पेयजल किल्लत बहुत बड़ी समस्या है, जिसके समाधान हेतु वे निरन्तर प्रयासरत हैं, इस सम्बंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पेयजल मंत्री डा. बी.डी. कल्ला से भी विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव प्रेषित किये है।
इस सम्बंध में सोमवार को मंत्री भाटी ने बीकानेर स्थित आवास पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं परियोजना से जुड़ी फर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित हुई । इससे विजेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता एवं प्रोजेक्ट हैड सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू, अधिशाषी अभियंता नीरज भटनागर, कृषि कुमार तंवर प्रतिनिधि मैसर्स वेपकोस उपस्थित रहे, जिन्हें मंत्री भाटी ने परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। 




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝  




  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies