Type Here to Get Search Results !

क्रिसमस पर मसीही नृृत्य व समीक्षा सभा





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤












🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️


शांति निवास वृृद्ध आश्रम में क्रिसमस
पर मसीही नृृत्य व समीक्षा सभा

बीकानेर, 21 दिसम्बर। एस.डी.कान्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृृद्ध आश्रम में शनिवार को क्रिसमस पर मसीही गीत व नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम की सालाना सभा हुई जिसमें वर्षभर के गतिविधियों व कार्यों की समीक्षा की गई।
फादर एलविन ने प्रार्थना करवाई तथा क्रिसमस संदेश में कहा कि प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिन केक काटने, क्रिसमस ट्री सजाने से नहीं बल्कि शांति, करुणा, दया आदि शिक्षाओं का स्मरण करने में है । प्रभु ईसा मसीहा का संदेश है कि अपने से गरीब, असहाय व पीड़ित की सेवा व प्यार करें। पीड़ित व उससे प्यार ही प्रभु की सेवा है। फ्रैण्डस आॅफ डेस्टीट्््यूट सोसायटी के सचिव राजू थामस ने कहा कि ईसा मसीह की सच्ची प्रार्थना निराश्रितों, असहायों की सेवा से होती है। आश्रम की प्रभारी सिस्टर शांति ने संस्थान की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि वर्ष 2003 से संचालित शांति निवास में बिना किसी धर्म व मजहब का भेद करते समानता, स्नेह के साथ वृृद्धजनों की सेवा की जाती है। काॅन्वेंट की ओर से देश के विभिन्न इलाकों में वृृद्ध आश्रम, स्कूल, चिकित्सा केन्द्र सहित विविध सेवा संस्थाओं का संचालन किया जाता है ।
इस अवसर पर फादर एलविन, फ्रैण्डस आॅफ डेस्टीट्््यूट सोसायटी के पूर्व सचिव और वरिष्ठ सांस्कृृतिक पत्रकार शिव कुमार सोनी और सोफिया स्कूल की सिस्टर अंजली ने केक काटा तथा प्रभु यीशु के आदर्शों का स्मरण दिलाया। कार्यक्रम में आश्रम में रहने वाले निराश्रितों और कार्यक्रम मंें अतिथि के रूप् में शामिल भारत विकास परिषद महिला शाखा की अध्यक्ष डाॅ. दिप्ती बहल, शुसन भाटिया ने ’’ हम चरवो नाचें झू के’’ गीत के साथ नृृत्य किया। सुश्री मिशा व मेलिना ने ’’ मेरे पास ही रहना, प्यारे प्रभु’, ’थैम्यू लोर्ड’’ व ’’एंजल वी हेव हार्ड आॅन हार्ट’’  श्रीमती लिसी थाॅमस ने ’’ स्वग्रदूतों ने गाया, येशु दुनिया में आया’’ मसीही गीत प्रस्तुत किया। आश्रम के वरिष्ठ सदस्य जनक राज व संतोष शर्मा, एडवोकेट जोगिन्द्र सिंह, डाॅ.दीप्ति बहल, डाॅ. सुभाष, डाॅ. कुसुम, डाॅ. भारती, जसवंत सिंह खजांची और राजकुमार ने आश्रम के निराश्रितों के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प दोहराया। सिस्टर सेलेसिया एस.डी.ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बालक विवेक नाथ ने क्रिसमस फादर का स्वरूप् धारण कर बधाई दी। 





📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies