Type Here to Get Search Results !

विप्र पाठशाला सीखने का माध्यम, 38 सासंद विप्र फाउंडेशन से जुड़ने को तैयार - रामचरण बोहरा





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤













🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

बीकानेर 21 दिसम्बर 2019
विप्र फाउंडेशन की संगठन की पाठशाला सम्पन्न, बीकानेर से भंवर पुरोहित के साथ विप्र बन्धु हुए शामिल
पाठशाला सीखने का माध्यम, 38 सासंद विप्र फाउंडेशन से जुड़ने को तैयार- रामचरण बोहरा
बीकानेर 21 दिसम्बर- राजस्थान के सकल विप्र बंधुओ की एक दिवसीय पाठशाला आज सम्पन हुई,उद्धघाटन सत्र की शुरआत करते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि संगठन की पाठशाला सीखने का सशक्त माध्यम है इसके माध्यम से हम समाज के उत्थान के लिए उच्च योगदान कैसे दे सकते है विप्र समाज को कैसे मुख्यधारा में ला सकते है निकल कर आएगा| सांसद ने कहा कि हाल ही में देहली में सम्पन हुए विप्र के कार्यक्रम को देखकर 38 से ज्यादा सांसद इस से जुड़ने को तैयार है और इसके माध्यम से वे विप्र समाज के गौरव के लिए कार्य करना चाहते है|
       पाठशाला को संबोधित करते हुए विप्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने कहा कि इस तरह का आयोजन संभवतया किसी भी संगठन का पहला आयोजन है और विप्र फाउंडेशन में प्रतिक्रिया नही क्रिया होती है ब्राह्मणों के बारे में कुछ लोगों द्वारा फैलाये जा रहे मिथको को रोकना हमारा काम है संगठन के कार्यो को विस्तारित रूप से बताते हुए हर कार्यक्रम की जानकारी आगामी कार्ययोजना और अब तक के सफर का उल्लेख करते हुए आये हुए सभी विप्र बंधुओ को ध्वजवाहक बताते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही
    पाठशाला को विधायक  धर्मनारायण जोशी पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा, पूर्व मंत्री ममता शर्मा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी एल शर्मा,चार्टेड अकाउंटेंट डॉ सुनील शर्मा, सहित विप्र समाज के बंधुओ ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण अभिमानी नही स्वाभिमानी है और ब्राह्मण जाति नही विचार है और किसी भी आसन को हिलाने की ताकत भी ब्राहाम्ण में ही है|
    विप्र फाउंडेशन जोन फर्स्ट बी के प्रदेशाध्यक्ष भवर पुरोहित ने संगठन को अधिकाधिक प्रभावी बनाए जाने और ग्रामीण क्षेत्र के हर ढाणी तक ले जाने का आह्वन किया और आये सभी जिला अध्यक्षयो को आगामी जनवरी के कार्यक्रम को सम्पूर्ण करने का लक्ष्य दिया
 विप्र फाउंडेशन के आईटी सेल के प्रदेशसंयोजक नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर से विप्र फाउंडेशन के प्रदेशायध्यक्ष भवर पुरोहित के साथ सीए सुधीश शर्मा, कामिनी भोजक, रमेश उपाध्याय, धनसुख तावनिया, अंकित भारद्वाज, रवि व्यास, भवानी जाजड़ा,गोपाल जोशी, आशा पारीक, नितिन वत्सस ने भाग लिया ।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies