सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेमचंद तुम लौट आओ

*खबरों में बीकानेर*🎤  -✍️ मोहन थानवी  प्रेमचंद तुम लौट आओ। परकाया में। और जाहिर कर दो आज के मुंशियों की बहियों के तमाम काले हरफ । साहित्य रचना को बहियां मानकर । उनमें रचे ऐसे काले हरफ तुम्हें ही जाहिर करने हैं जो तथ्य से परे हैं । साहित्य विधा की मर्यादा से बाहर है । मानवीयता की परिधि को लांघकर न जाने किसने ईजाद कर दिए।  इन असंवेदनशील भावों को खुली हवा में छोड़ रहे हैं । यह तो प्रेमचंद जी तुम्हें ही उजागर करना है । ऊल जुलूल जो शब्द लिखे जा रहे हैं और फिर उनको मंचों पर प्रतिष्ठित किया जा रहा है इसकी और भी प्रेमचंद जी आपको ही इंगित करना है । ऐसे ऐसे विषय जो हो हम और आप कभी विचार भी नहीं कर सकते उनको ऐसा सम्मानित किया जा रहा है कि बस लगता है काव्य-संसार उपन्यास जगत निबंध लेखन यात्रा वृतांत जीवनी और नाटक यह सब विधाएं साहित्य की एक उपेक्षित विधाएं हो गई है। आज असल विधाएं तो वे हैं जो आज धूम मचा रही है । कई विधाएं ऐसी हैं जिनका यहां नाम लिखना भी मुझे आपको विचलित कर देने वाली बात लगती है। विमर्शों में घिरे शब्द-संसार को मंडित कर दिया गया है।  क्या आपने कभी विमर्शों से घिरे किसान, होरी,

यहां ज्ञान नहीं बांटा जाता, फोटो भेजे जाते हैं

खबरों में बीकानेर 🎤 जो मित्र फोटो भेज भेज कर मगजमारी करने को मजबूर करें उनको सलाम... Respond to this post by replying above this line New post on  खबरों में बीकानेर यह पोस्ट साल दो साल में समय मिले तो पढ़ना, अभी पढ़ेंगे तो समय जाया जाएगा by  Mohan Thanvi इस पोस्ट को साल छ महीने में फुर्सत मिलने पर ही पढ़ना, आज अभी पढ़ोगे तो समय जाया जायेगा .   मोहन थानवी क्या आप सभी फोटो अपने अपने ग्रुपों में अपलोड करते हैं । अच्छी बात है। सभी तक फोटो पहुंचने भी चाहिए। बल्कि आप तो नेट से डाउनलोड करके और अपने मोबाइल के […] Read more of this post Mohan Thanvi  | July 30, 2018 at 5:44 am | Categories:  Khabron Me Bikaner  | URL:  https://wp.me/p1o9Gx-no

स्किल प्रतियोगिता में मिला संदेश., संपूर्ण स्वच्छता के लिए स्वअनुशासन जरूरी : रामलाल सोनी

स्वच्छता के संदेश को आमजन तक पहुंचाना ‘स्किल से संपूर्ण स्वच्छता’ है :  रामलाल सोनी ( स्किल प्रतियोगिता हुई )  बीकानेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 जुलाई के तहत  स्थानीय स्वर्ण जयंति सभागार में स्वच्छता की बात-मीडिया के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्यों व  मुख्य नारे ‘स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता’ की अवधारणा पर प्रकाश डाला। सोनी ने कहा कि आमजन तक स्वच्छता की बात पहुंचाने और स्वअनुशासन से स्वच्छता बनाए रखने की स्किल से ही सम्पूर्ण स्वच्छता लाई जा सकेगी।  संस्थान के प्रबंध मंडल के सदस्य मुकेश व्यास व संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी आनंद पुरोहित ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत अब तक निष्पादित गतिविधियों एवं उत्साहजनक अनुभवों से आगंतुकों को अवगत कराया। खुले सत्र में उपस्थित पत्राकारों एवं मीडियाकर्मियों ने जन शिक्षण संस्थान की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को अधिक पुष्ट और प्रभावी बना

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बढ़ाया यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका का कद

*खबरों में बीकानेर*🎤   हेलमेट वितरण कार्यक्रम महावीर रांका ने हेलमेट वितरित कर किया अनूठा कार्य : वसुंधरा राजे बीकानेर। छह हजार हेलमेट.... छह हजार हेलमेट.... कोई छोटा-मोटा काम नहीं है। इतनी संख्या में हेलमेट बांट रहे हो, यह संख्या कम नहीं है। वाकई महावीर रांका अच्छा काम कर रहे हो। यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को सादुल क्लब मैदान में हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोग काफी जल्दी में रहते हैं, जबकि सुरक्षा के लिए पहले सावधानी रखनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर रांका ने हेलमेट वितरित कर अपना फर्ज निभा दिया है, अब आपका कर्तव्य बनता है कि आप यह हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाएं और आज यह तय कर लें कि आपके बच्चे भी बिना हेलमेट के कभी बाइक न चलाएं। मुझे विश्वास है कि अगली बार जब आऊं तो मुझे बिना हेलमेट कोई बाइक सवार नहीं दिखेगा। माता-पिता को उठानी होगी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि उनका बेटा या बेटी जब बाइक लेकर नि

Big Boss season 12 me Big Tiger ��

*खबरों में बीकानेर*🎤 Dekhiye big Tiger B J P  Neta aur Rajasthani film ke abhineta Jaane pehchaane Chehre yudhister Singh Bhati na press conference me Kya Kaha...✍️ Description main aap Kabar pad bhi sakte hai... बीकानेर के बिग टाइगर भाटी और इमरान बिग बॉस सीजन 12 के चयनित 200 कलाकारों में शामिल . ✍️ मोहन थानवी बीकानेर 26 जुलाई 2018। राजस्थानी फिल्मों के जाने पहचाने अभिनेता एवं भाजपा नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी उर्फ टाइगर अब बिग टाइगर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। बिग टाइगर को बिग बॉस सीजन 12 के लिए टॉप 200 कलाकारों में शामिल किया गया है।  टाइगर के साथ ही बीकानेर के ही कलाकार इमरान खान भी  बिग बॉस सीजन 12 के लिए टॉप 200 चयनितों में शामिल हैं। बिग बॉस 15 सितंबर से शुरु होने वाला है । इस संबंध में युधिष्ठिर सिंह भाटी ने होटल वृंदावन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बिग बॉस सीजन 12 के लिए दुनिया भर से पांच लाख कलाकारों ने आवेदन किया था, चयन कमेटी ने उनमें से 200 कलाकारों को चयनित किया है । चयन प्रक्रिया एवं अपना अनुभव साझा करते हुए टाइगर ने कहा कि चयन के लिए मौजूद 10 कलाकारो

पंचायत : 🎤 समाज की गुहार है 🔊 सक्रिय होइए - सक्रिय कीजिए

*खबरों में बीकानेर* 🎤  पंचायत, समाज और हम ✍️  🎤🔊 हम कुछ क्षण तो सोचें कि हम किस लिए हैं । हम में से बहुत से लोग 18 - 18 घंटे काम करते हैं । कुछ लोग 10 से 5 की नौकरी कर दो-तीन घंटे बच्चों के साथ और एक-दो घंटे अपनी घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में और बाकी समय सामाजिक जीवन में बिता रहे हैं । विद्यार्थी जीवन आज वैसा नहीं रहा जैसा हम लोगों यानी 1950 /60/ 70/ 80 के दशक के जन्मे लोगों ने बिताया।  युवावस्था आज 90 के दशक के बाद के जन्मे साथियों का अनुभव बढ़ा रही है । 80 से 90 के दशक में जन्मे धीर गंभीर युवा संक्रमण काल के विचाराधीन है । संक्रमण काल याने वे अधेड़ावस्था की ओर अग्रसर है । युवावस्था का जीवन अनुभव बच्चों को दे रहे हैं । ऐसे में समाज के लिए कौन क्या कर रहा है।  विचारणीय है । विचार कीजिए । समाज के लिए यदि आपने बीते हुए 10 से 25 वर्षों तक कुछ किया है तो यह आपके जीवन की समृद्धि का प्रतीक है।  बहुत कुछ किया है तो यह आपके सामाजिक जीवन की समृद्धि का प्रतीक है । और आपने अपने दो से अधिक दशक समाज को समर्पित किए हैं तो यह आपकी आपके परिवार की और आपके पूरे जीवन की सफलता का पर

Bikaner me Bhari Barish fish eye video me/ text �� जिला कलेक्टर ने किया अ...

जिला कलक्टर ने किया शहरी क्षेत्र का अवलोकन जल निकासी की त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश, विभिन्न अधिकारी रहे साथ बीकानेर, 22 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. एन. के. गुप्ता ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जल भराव की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने ढोला मारू होटल के पास, पंचशती सर्किल, जयपुर रोड, पीबीएम अस्पताल, जूनागढ़ के पीछे, सूरसागर, केइएम रोड, करणी चारण छात्रावास तथा जयनारायण व्यास काॅलोनी के सैक्टर 4 सहित विभिन्न स्थानों का मुआयना किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, नगर विकास न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव, न्यास के अभियंता ओमप्रकाश गोदारा भी साथ थे। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त संसाधनों का उपयोग करते हुए जल की निकासी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी पूर्णतया अलर्ट रहें तथा किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हो। काॅर्डियो वस्कुलर सेंटर का किया अवलोकन जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा उपमहापौर अशोक आचार्य के साथ हल्द

बारिश में हुआ पीबीएम हॉस्पिटल बेहाल /सभी फोटो साभार श्री जे एन बिस्सा सी...

बारिश में हुआ पीबीएम हॉस्पिटल बेहाल /सभी फोटो साभार श्री जे एन बिस्सा सीनियर जर्नलिस्ट बीकानेर संभाग का सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अस्पताल बारिश के असर से बेहाल हो गया।  शनिवार 21 जुलाई 2018 की शाम को करीब 30-35 मिनट तक जोरदार बारिश हुई और उसके बाद देर रात तक रिमझिम चालू रही । शहर के विभिन्न इलाकों में तो पानी भरा ही निचले इलाकों में बस्तियों में भी काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा । साथ ही पी बी एम अस्पताल के भवन के अंदर भी बरसात का पानी जाने से मरीजों और मरीजों के परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को भी परेशानी झेलनी पड़ी।  अस्पताल की दीवारों से पानी चूने लगा, जहां वायरिंग खुली पड़ी है। कुछ जगह वायरिंग लटकी हुई है । यह सब परेशानी का सामना इसलिए करना पड़ा के अस्पताल भवन की देख रेख में कहीं ना कहीं कमी  रही है। सबसे अधिक परेशानी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके साथ परिजनों को हुई।   बरसात के कारण परिसर में भी पानी भर गया और सफाई नहीं होने की वजह से काफी जगह जमा कचरे के ढेर से दुर्गंध फैली।  उमस और दुर्गंध के कारण पूरा अस्पताल भवन और परिसर दूषित वातावरण वाला बन गया । इस प

Har Ghar Gopalan hi 31 varshiya go paryawaran chetna yatra ka dhyeya : gwala baba

खबरों में बीकानेर 🎤  हर घर गौपालन ही 31 वर्षीय गौ पर्यावरण चेतना पदयात्रा का ध्येय : ग्वाला बाबा बीकानेर 20/7/🔞 । श्री करणी माता मंदिर परिसर और पूरे देशनोक में  शुक्रवार को एक अलग ही नजारा था । सुबह मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो देशनोक के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री गौशाला पहुंची।   गौमाता और करणी माता के जयकारों की गूंज में मंगलकलश के साथ महिलाएं और युवतियां, रथों पर सवार देवी देवताओं के रूप में बाल कलाकारों का रास्ते भर में समाजसेवी संगठनों द्वारा स्वागत किया गया । नौ दिवसीय गो-गुरु-गोविन्द कथा का आयोजन में आरती, हवन योग शिविर, वेदान्त प्रवचन, चिकित्सा शिविर हुए। 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक गो-गुरु-गोविन्द कथा की जाकर सामूहिक भोजन प्रसादी गौ गुरु गोविंद के आशीर्वाद स्वरूप  हुआ । पूरे भारत में 31 वर्ष तक पदयात्रा से करेंगे गौसेवा का आह्वान   संत ग्वाला बाबा गोपाल महाराज गोरक्षा के संदेश को देने के लिए 31 वर्षों तक पैदल चलकर पूरे भारत में पहुंचेंगे।  इस संकल्प की पूर्ति के लिए वे करीब पौने छह साल  से पदयात्रा कर रहे है। 31 वर्षीय गौ पर्यावरण चेतना पदयात्रा के ग्वाला

नंदी गौशाला घोषणा है घोषणाओं का क्या, ग्वाल संत ने जताया क्षोभ

खबरों में बीकानेरचूहों वाली माता के मंदिर की गौशाला में नौ दिन गाएंगे ग...

नंदीघोष खंडित कर लक्ष्मी ने उतारा गुस्सा, फिर ससुराल लौट गई

( शांत होकर  लक्ष्मी लौट आई अपने ससुराल.)  बीकानेर 17 जुलाई 2018 । वर्षा से खुशगवार हुए मौसम ने भी लक्ष्मी के क्रोध को शांत नहीं किया तो वे अणचाबाई अस्पताल के सामने स्थित अपने ससुराल जगन्नाथ मंदिर से निकल कर अपने पीहर रसिक शिरोमणि मंदिर रतन बिहारी पार्क पहुंची। जहां महाप्रभु जगन्नाथ उन्हें बिना बताए ही आ गए थे।  इस बात से नाराज और कुपित लक्ष्मी जी ने रसिक शिरोमणि मंदिर यानी अपने पीहर में प्रवेश नहीं किया बल्कि पहले परिक्रमा कर स्थिति जांची फिर बाहर ही रखे तीन रथों में से पहचान कर  जगन्नाथ के रथ नंदीघोष को खंडित कर दिया।  तब उनका आक्रोश कुछ कम हुआ और वे यह विचार कर मुस्कुराई की खंडित रथ के कारण अब महाप्रभु यहीं निवास करने को विवश होंगे। लक्ष्मी थकान दूर करने के उद्देश्य से कुछ देर मंदिर की सीढ़ियों पर विश्राम करने लगी। शाम गहराई, अंधेरा होने लगा तो लक्ष्मी जी का कोप कुछ और शांत हुआ एवं वे अपने ससुराल जगन्नाथ मंदिर की ओर लौट चली ।  प्रतीक रूप में ये सारे दृश्य हुए। यह परंपरा बीकानेर में जगन्नाथ यात्रा के तहत मंगलवार को निर्वहन की गई । जगन्नाथ मंदिर से लक्ष्मी जी को पुजारी स्वय

दो मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी, बीकानेर - बिलासपुर - बीकानेर साप्ताहिक अ...

कृपालु संत : Dada JP Vaswani / Sadhu TL Vaswani

(काव्यात्मक संगीतमयी नाटक) :  मोहन थानवी         . परम श्रद्धेय दादा श्याम श्री जे पी वासवानी जी कृपालु संत साधु टी. एल. वासवाणी श्रीगणेशाय नमः। जयश्री दादा ष्याम। सर्वषक्तिमान ईष्वर खे हथ बधी अरदास कन्दे मां कृपालु संत साधु टी एल वासवाणी साहिब खे नमन् करे आषीर्वाद तो घुर्यां - दादा साहिब, संतश्री, कृपा निधान, माण्हुनि जी दिलनि जो हालु जाणणि वारा कृपालु संत साहिब, मुहिंजी कलम में पहिंजी शक्ति भर्यो त तमाम दुनिया खे तव्हां जे बारे में बुधाइण लाइ सुहिणा ऐं दिल में वेहिजी वञण वारनि अखरनि खे कागरु ते साकार करे नाटक कृपालु संत: साधु टी. एल. वासवाणी रीथे सघां। जयश्री दादा ष्याम। काव्यात्मक संगीतमयी नाटक कृपालु संत साधु टी. एल. वासवानी ऊंधहि में सोझरो डेखारण वारो संत जय दादा ष्याम। प्राणिनि जो उद्धार करण लाइ कृपालु संत साधुु वासवानी भारत जी सिन्धु भूमिअ ते सांसारिक स्वरूप में लीला करे आध्यात्मिक ज्ञान जी ज्योति माण्हुनि खे संभारे डई वियो। अटकल डेढ़ सौ साल अगु साधु वासवानी पहिंजे उपदेशनि में जेके गाल्हियूं चई वयो उवे दुनिया कायम रहण तांई माण्हुनि खे सुखी ऐं खुशीअ सां

‘जल बचाओ - वीडियो बनाओ - पुरस्‍कार पाओ’

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय की अनूठी पहल, मंत्रालय ने शुरु की ‘जल बचाओ - वीडियो बनाओ - पुरस्‍कार पाओ’ प्रतियोगिता जल संरक्षण तथा जल प्रबंधन संबंधी महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर भारतीय नागरिकों को शामिल करने के लिए जल संसाधन ,  नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने एक वीडियो प्रतियोगिता ‘जल बचाओ - वीडियो बनाओ - पुरस्‍कार पाओ’ प्रतियोगिता शुरु की है। जल संसाधन ,  नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने भारत सरकार के माई जीओवी पोर्टल ( My Gov Portal)  के साथ मिल कर इस प्रतियोगिता को शुरु किया है। इस पाक्षिक प्रतियोगिता को कल 10 जुलाई , 2018 को  mygov.in  के माध्‍यम से शुरु किया गया है, तथा यह 4 नवम्‍बर ,  2018 तक जारी रहेगी। प्रत्येक पखवाड़े में तीन विजेताओं को चुना जाएगा। प्रतियोगिता में ,  कोई भी भारतीय नागरिक अपनी वीडियो प्रविष्‍टि को यू-ट्यूब ( You Tube ) पर अपलोड कर सकता है तथा माई जीओवी प्रतियोगिता पृष्‍ठ  www.mygov.in  के वीडियो लिंक सेक्शन पर सार्वजनिक रुप से उपलब्ध लिंक के माध्यम से भाग ले सकता है। प्रविष्टियों को सृजनात्‍मकता ,  मौलिकता ,  संरचना , तकनीकी उत्‍

खबरों में बीकानेर 🎤 :यहां होता है इतिहास को सामने ला देने वाले ब्रह्म-नाद से संवाद

खबरों में बीकानेर 🎤  . ✍️ मोहन थानवी  जहां ब्रह्म-नाद ( शब्दों ) से होता है संवाद। ऐसे शिक्षा के मंदिर, शब्दों से संवाद करवाने वाले स्थल पर  राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इतिहासकार जुटते रहे हैं और इतिहास का मंथन करते हैं । यहां संरक्षित नूरजहां के फरमान - मुगल बादशाह जहांगीर, शाहजहां, औरंगजेब, नूरजहां, बहादुरशाह द्वारा लिखे गए ऐतिहासिक फरमान, निशान और जयपुर, जोधपुर एवं सिरोही के राजाओं को लिखे पत्र इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। ये पत्र आनलाइन भी किए गए हैं।  रियासतकालीन 35 लाख से भी अधिक ऐतिहासिक दस्तावेजों से शोधार्थी इतिहास में झांकते हैं। इतिहास को सामने ला खड़ा कर देने वाले ब्रह्म-शब्दों से संवाद स्थापित कर अपना भविष्य बनाते हैं। वह स्थान है बीकानेर में राजस्थान राज्य अभिलेखागार। यहां स्वतंत्रता संग्राम में अपना सबकुछ होम कर देने वाले 246 देशभक्तों के संस्मरण भी संरक्षित है और उन्हें सुना भी जा सकता है। इनमें गोकुल भाई भट्ट, सिद्धराज ढढ्ढा, रणछोड़दास गट्टाणी, मथुरादास माथुर, हीरालाल शास़्त्री शामिल हैं। इतिहास के शोधार्थियों के लिए

अवैध गर्भपात के खतरनाक गोरखधंधे और दलाल का भांडा फोड़

डिकॉय ऑपरेशन कर किया अवैध गर्भपात के खतरनाक गोरखधंधे और दलाल का भांडा फोड़ एक गायनेकोलोजिस्ट और एक पूर्व एलएचवी को रंगे हाथ पकड़ा नाबालिग के गर्भपात से भी गुरेज नहीं एमटीपी एक्ट 1971 व आईपीसी में मुकदमें दर्ज अवैध गर्भपात के खिलाफ महासमर शुरू: नवीन जैन   बीकानेर 10 जुलाई 2018। अवैध गर्भपात के खतरनाक गोरखधंधे का भांडा फोड़ करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 3 दिन में 2 बड़ी कार्यवाहियां कर एक गायनेकोलोजिस्ट और एक पूर्व एलएचवी को रंगे हाथों पकड़ लिया है जबकि एक दलाल मनोज शर्मा उर्फ मोंटी फरार है। तीनों के खिलाफ राज्य पीबीआई थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के नेतृत्व में अवैध गर्भपात के विरुद्ध शुरू किए गए बड़े अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह से एमटीपी एक्ट 1971 में अपंजीकृत संस्थानों व व्यक्तियों की धरपकड़ और छापामारी जारी है। साथ ही अवैध रूप से पिल्स के माध्यम से खतरनाक गर्भपात करवाने वाले मेडिकल स्टोर्स पर भी सघन निरिक्षण किया जा रहा है। रविवार को डिकॉय ऑपरेशन द्वारा एक पूर्व एलएचवी दुर्गा राजपूत

आमजन से दूर हो रही खादी को अंतरजाल लाएगा नजदीक

खादी उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय की बनाई जाएगी रूपरेखा बीकानेर, 9 जुलाई।    आज के दौर में खादी पर अनेक संकट हैं, इन्हें दूर करना सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए राज्य सरकार खादी की आमजन से नजदीकी बढ़ाने के उपाय कर रही है । योजना है कि आने वाले समय में खादी की बिक्री युवाओं की पसंदीदा प्रक्रिया से करने की पहल की जाए ।  अंतरजाल से अर्थात इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन खादी की बिक्री करने की योजना बनाई जाएगी। कुछ ऐसी ही जानकारी  राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई ने सोमवार को बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के सिल्वर जुबली वर्ष समारोह में के तहत समिति के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन करने के बाद साझा की।   खादी एक बार फिर आमजन तक पहुंचे। इसके लिए खादी में किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताते  विश्नोई ने कहा कि देश के समस्त पेट्रोल पम्पों पर कार्यरत कर्मचारी खादी के कपड़े पहने, इसके प्रस्ताव गत दिनों केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री को भिजवाए गए हैं। इसी प्रकार नरेगा को खादी से जोड़ने का सुझाव भी दिया गया है।    स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण खादी संस्थाओं के माध्यम