सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमित खरे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला

अमित खरे, आईएएस (झारखण्ड: 1985) ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला। इस पद से श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा, आईएएस सेवा निवृत हुए हैं। नियुक्ति के पूर्व श्री खरे झारखण्ड सरकार के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। 33 वर्षों से अधिक के अपने कैरियर में श्री खरे ने कई क्षेत्रीय पदों पर कार्य किया है तथा उन्हें केन्द्र व राज्य दोनो ही स्तरों पर जमीन से लेकर उच्च प्रशासनिक स्तरों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। झारखण्ड सरकार में अपर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति से पूर्व श्री खरे झारखण्ड सरकार के वित्त और योजना विभाग में मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने भारत सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्रालय के औषधि विभाग में सदस्य सचिव तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।  विशेषज्ञों, हितधारकों तथा आम लोगों से जुड़ने, उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में समझाने और विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा सामाजिक मुद्दों पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के के उद्देश्य से श्री खरे ने कई व्याख्यान दिये हैं तथा अनगिनत कार्यशालाओं, सेमिनार

जजों और वकीलों ने लोगों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई, बताए तम्बाकू के दुष्प्रभाव

बीकानेर 31/5/18। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत, विभिन्न विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। तमाम शिविर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पारीक जिला एवं सेशन न्यायाधीश  के निर्देशानुसार, 31.05.2018 को  लगाए गए।   पवन कुमार अग्रवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीकानेर ने तंबाकू के उपभोग को ऐसी सामाजिक विषमता बताया, जिसकी विभीषिका दूरगामी है।  विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत बीकानेर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 03,  स्नेहलता जाखड़, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 01 निधि बेनीवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 03  नवदीप, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 02  विजय कुमार, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 03,  सोनिया, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय बीकानेर  नीतू रानी द्वारा तंबाकू निषेध के संबंध में अपने उद्बोधन प्रकट किए गए।  विधिक साक्षरता शिविर राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय, भीनासर के समर कैंप, टी.बी. अस्पताल, रैन बसेरा पीबीएम, बीकानेर, स्टार कैरियर

GST : लंबित दावों की अदायगी करने के उद्देश्‍य से सरकार 31 मई, 2018 से लेकर 14 जून, 2018 तक ‘विशेष अभियान रिफंड पखवाड़ा’ शुरू कर रही है

 ‘फॉर्म जीएसटी आरएफडी–01ए’ में जमा किये गये रिफंड आवेदनों को तब तक प्रोसेस नहीं किया जाएगा जब तक कि सभी सहायक दस्‍तावेजों के साथ आवेदन की प्रति को क्षेत्राधिकार कर कार्यालय के समक्ष प्रस्‍तुत नहीं कर दिया जाएगा। केवल इसे ऑनलाइन जमा करना पर्याप्‍त नहीं है वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिफंड सरकार और व्‍यापार जगत दोनों ही के लिए पिछले कुछ महीनों से चिंता का विषय रहा है। अब तक सरकार ने जीएसटी रिफंड के रूप में 30,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि को मंजूरी दी है। इसमें आईजीएसटी के 16000 करोड़ रुपये और आईटीसी के 14000 करोड़ रुपये शामिल हैं। आईटीसी के आंकड़ों में केन्‍द्र एवं राज्‍य दोनों ही सरकारों द्वारा दी गई मंजूरियां शामिल हैं। मार्च 2018 में प्रथम रिफंड पखवाडे़ के बाद रिफंड मंजूरी में कमी होने के बारे में मीडिया में आई रिपोर्टों के विपरीत मई 2018 के दौरान 8000 करोड़ रुपये के रिफंड को मंजूरी दी गई है। अब तक 14000 करोड़ रुपये तक के रिफंड दावे (आईजीएसटी मद में 7000 करोड़ रुपये और आईटीसी मद में 7000 करोड़ रुपये) सरकार के पास लंबित हैं, जबकि फियो द्वारा प्रेस रिपोर्टों में यह राशि

राजस्‍थान परियोजना : विश्‍व बैंक से 21.7 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण समझौता

भारत ने राजस्थान परियोजना में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने के लिए विश्व बैंक के साथ 21.7 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया   राजस्थान में राजस्व प्रशासन में बेहतर बजट निष्पादन, बढ़ी जवाबदेही और अधिक दक्षता में योगदान करने के लिए परियोजना     राजस्‍थान परियोजना में सार्वजनिक वित्‍तीय प्रबंधन की मजबूती के लिए विश्‍व बैंक से 21.7 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर आज नई दिल्‍ली में  भारत सरकार की ओर से वित्‍त मंत्रालय में आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्‍त सचिव (एफबी और एडीबी) श्री समीर कुमार खरे और विश्‍व बैंक की ओर से विश्‍व बैंक (भारत) के कार्यकारी कंट्री डायरेक्‍टर श्री हिशम अब्‍दो ने हस्‍ताक्षर किये। कार्यान्वयन इकाई समझौते पर राजस्थान सरकार की ओर से वित्त (बजट) सचिव और विश्व बैंक की ओर से विश्‍व बैंक‍ (भारत) के कार्यवाहक कंट्री डायरेक्‍टर ने हस्‍ताक्षर किये। यह परियोजना 31 मिलियन अमरीकी डॉलर की है, जिसमें से 21.7 मिलियन अमरीकी डॉलर विश्‍व बैंक से और शेष राशि राज्य बजट से ली जाएगी। इस परियोजना की अवधि 5 साल है। परियोजना का उद्देश्य राजस्थान में राजस्व प्रशासन

कृषकों को भी जीएसटी पंजीकरण कराने से छूट

कृषि, वानिकी, मत्‍स्‍य पालन अ‍थवा पशुपालन से जुड़ी सहायक सेवाएं जीएसटी से मुक्‍त हैं किसानों से संबंधित जीएसटी कानून और कराधान में जुलाई, 2017 से लेकर अब तक कोई बदलाव नहीं     मीडिया के एक वर्ग में इस आशय की खबर आई है कि किसानों से संबंधित जीएसटी कानून में कुछ संशोधन किए गए हैं, जो 1 जून, 2018 से प्रभावी होंगे और इन परिवर्तनों के मुताबिक किसानों द्वारा अपनी भूमि को पट्टे (लीज) पर देने की स्थिति में उनके लिए पंजीकरण कराना और 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी का भुगतान करना आवश्‍यक होगा।       यह समाचार तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है। जुलाई, 2017 में जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) को लागू करने के बाद से लेकर अब तक किसानों से संबंधित जीएसटी कानून और कराधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कृषि, वानिकी, मत्‍स्‍य पालन अथवा पशुपालन से संबंधित सहायक सेवाओं को जीएसटी से मुक्‍त रखा गया है। इस तरह की छूट प्राप्‍त सहायक सेवाओं में रिक्‍त पड़ी भूमि को इसके उपयोग के लिए संलग्‍न संरचना के साथ अथवा इसके बगैर ही किराये या पट्टे पर देना भी शामिल है। अत: बटाई (पैदावार में हिस्‍सेदारी) या किसी अन्‍य

बच्चों ने सिंधियत के संरक्षण-संवर्धन की शपथ दिलाई. // ( 24 फोटो सहित )

बीकानेर 28 मई 2018। पवनपुरी सेक्टर तीन में पार्क के पास करीब 40 बच्चों को शपथ लेते देख लोग ठिठके, कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और बच्चों को शाबासी दी। ऐसा हुआ निशुल्क बाल सिन्धी संस्कार शिविर के आरंभ होने पर। बच्चों द्वारा ही बच्चों को सिन्धियत के संरक्षण संवर्धन की शपथ दिलाकर सिंधु संस्कृति एवं सिंधी समाज के प्रति अपने दायित्व निर्वहन का ऐसा प्रदर्शन किया शिक्षकों, अतिथियों की साक्षी में। शिक्षिका गुंजन गंगवानी, शिक्षक अनिल डेम्बला, शिविर प्रभारी जगदीश गंगवानी, अतिथि हासानन्द मंघवानी, राजकुमार बलिरमानी, भारती आर बलिरमानी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। बच्चों ने बीते वर्ष शिविर में सीखे सिंधी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। ,सिंधु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि  इस शिविर से पहले रथखाना के अमरलाल मंदिर में बाल सिंधी संस्कार शिविर आरंभ हुआ जिसके चौथे दिन सोमवार को अतिथि मोहन थानवी, देवीचंद खत्री, विवेक आहूजा, शिक्षिका माया रीझवानी, राजकुमारी दयालानी, शिक्षक सुरेश केशवानी ने दीप प्रज्वलन किया। झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण केशव खत्री, राजेश केशवानी ने किया

हालात बेकाबू है सरकार, नोटबंदी की तर्ज पर "कुर्सीबंदी" लागू कीजिए सरकार

दैनिक युगपक्ष बीकानेर में 28 मई 2018 को प्रकाशित हालात बेकाबू हैं सरकार   नोटबंदी की तर्ज पर कुर्सीबंदी लागू कीजिए सरकार  -- मोहन थानवी  अब तो आम आदमी भी बेकाबू हालात पर चिंतित हो रहा है।  जिस आम आदमी को अपनी नून तेल लकड़ी की फिक्र सताती रही है वह राजनीतिक चिंताएं भी पाल बैठा है।  यह शिक्षा की वजह से राजनीतिक चेतना है या देश के बेकाबू होते हालात की भयावहता...। इस पर मंथन अलग से किया जा सकता है।  किंतु...। सरकार आपने नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी लागू करके यह तो बड़े फक्र से कहा था की वोट की राजनीति नहीं करते हैं। कुर्सी के लिए नहीं देश हित के लिए निर्णय करते हैं। फिर यह कर्नाटक जैसे नाटक जनता के सामने एक उच्च मंच पर कैसे मंचित हो गए? इससे पहले वोट बैंक के लिए कुछ ऐसी बातें भी जनता के बीच आ गई जिनसे यह लगने लगा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे जटिल विषय पर बेबाक निर्णय कर एकबारगी जनता को सहर्ष परेशानी भुगतने के लिए तैयार कर देने वाले सरकार अब क्यों हिचकिचा रहे हैं कुर्सी बंदी के लिए? मतलब साफ है, राजनीति में जो उठापटक हो रही है कुर्सी के लिए उसे सब जानने लगे हैं । समाज, वर्ग समुद

दूध में मिलावट का शक है तो करवाइए जांच, 4 दिन चलेगा अभियान

दूध को लेकर चलेगा “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए निर्देश बीकानेर। जिले में मिलावटी दूध के खिलाफ मंगलवार से “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान शुरू होगा। ये विशेष अभियान लगातार 4 दिन चलेगा जिसमे प्रतिदिन संदिग्ध दूध के 10 नमूने लिए जाएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता ने इस बाबत सीएमएचओ को निर्देश देते हुए जिले में दूध के मिलावटखोरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की तैयारी कर ली है। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर पुलिस जाब्ता भी साथ ले जाने को कहा है। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश मिलते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी महबूब अली को मंगलवार से ही अभियान शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लैब जांच में यदि नमूने फेल होते हैं तो ऐसे प्रतिष्टानों पर खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाई अमल में लाइ जाएगी। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक दूध को लेकर शिकायतें सामने आई हैं जिन पर पुख्ता कार्यवाही कर दूध में मिलावट के काले खेल पर लगाम लगाईं जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि दूध में यूरिया, स्टार्च और डिटर्जेंट की मिलावट की आशंका रहती है जिससे पोषण में र

अजीज के शेर बोले, 7 भाषाओं में किया गया अनुवाद

बीकानेर। अपनी कहानियों, गीतों और शेरों के माध्यम से राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में अदबी दुनिया में बीकानेर की विशिष्ट पहचान बनाने वाले सदाहयात शायर अजीज आजाद की रचनाओं का 7 भाषाओं में अनुवाद नागरी भंडार की कला दीर्घा में नगर के रचनाकारों ने सुधि श्रोताओं की साक्षी में किया।  प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ के अवरेख  कार्यक्रम की इस पांचवी मासिक कड़ी में  नगर की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को स्मरण कराते हुए  वक्ताओं ने अजीज आजाद के शेरों को प्रकृति के बिंबों से गढ़े शब्दों में गूंथी माननीय सम्वेदनाओं के अप्रतिम सजीव चित्र बताया।  मुख्य वक़्ता वरिष्ठ कवि आलोचक भवानी शंकर व्यास विनोद  थे। उन्होंने  कहा कि अजीज आजाद ने अपनी कविता, शायरी,कहानियां, गीत आदि रचनाओं के माध्यम से एक ऐसा साहित्यिक संसार रचा जिसके माध्यम से मानवीय सरोकार और सामाजिक विकृतियों पर व्यंग्य था ।  साथ ही मानवीय पीड़ा और उसके हक़-हक़ूक़ को स्वर देने का महत्वपूर्ण काम भी आजाद ने अपनी रचनाओं के माध्यम से किया |  विशिष्ट अतिथि शायर व आलोचक  डॉ. मोहम्मद हुसैन ने  अज़ीज़ आज़ाद की रचनाओं, गजलों की किताब उर्द

खादी प्लाजा बनाए जाएंगे बीकानेर जयपुर और जोधपुर में

बीकानेर, 28 मई 2018।  खादी उत्पादों  की बेहतरीन मार्केटिंग के उद्देश्य से बीकानेर जयपुर और जोधपुर में खादी प्लाजा बनाए जाएंगे।  रानी बाजार स्थित ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान में बीकानेर क्षेत्र की खादी संस्थाओं-समितियों की बैठक में ऐसी जानकारी  राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई ने दी।   उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लाजा के माध्यम से खादी की सभी संस्थाओं के उत्पादों का एक ही स्थान पर प्रदर्शन व विक्रय हो सकेगा। इन उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे इनकी बिक्री बढे़गी। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक को निर्देश दिये कि बीकानेर में खादी प्लाजा हेतु उपयुक्त स्थान चिन्ह्ति किया जाए, जिससे इसका निर्माण कार्य शीघ आरंभ हो सके। उन्होंने कहा कि ऊन व खादी क्षे में देश-प्रदेश में बीकानेर का महत्त्वपूर्ण स्थान है।               उन्होंने कहा कि ऐसी खादी संस्थाएं, जो नाममा के लिए संचालित हैं व अपेक्षित कार्य नहीं कर रही हैं, वे सुचारू रूप से कार्य आरंभ कर दें, अन्यथा खादी बोर्ड भवनों में, उनके स्थान पर खादी क्षेत्र में बे

डायरिया और कुपोषण के प्रति 9 जून तक विशेष जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, शुरुआत 28/5/18को होगी

जिला कलेक्टर करेंगे अभियान का शुभारम्भ बीकानेर। 5 वर्ष तक आयु के बच्चों को डायरिया और कुपोषण के प्रकोप से बचाने गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आगाज सोमवार को होगा। जिला कलेक्टर डॉ. नरेंद्र गुप्ता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान पखवाड़े का जिला स्तरीय शुभारम्भ स्वास्थ्य भवन से करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिरकत करेंगे। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि आईडीसीएफ पखवाड़ा मूलतः जनजागरण पर केन्द्रित रहेगा क्योंकि दस्त एक सामान्य बीमारी है जो थोड़ी सी सावधानी से ठीक हो जाती है बस पता हो कि दस्त में बच्चे को क्या देना है और क्या नहीं। पखवाड़े के दौरान 28 मई से 9 जून तक आशा सहयोगिनियाँ प्रतिदिन 5 वर्ष आयु तक के बच्चों वाले घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट बांटेगी व किसी के दस्त से ग्रसित पाए जाने पर जिंक टेबलेट की 14 दिन की खुराक देकर डायरिया, कुपोषण, स्तनपान व हाथों की स्वच्छता जैसे सामान्य दिखने वाले परन्तु गंभीर विषयों पर सूचना व शिक्षा का संचार करेगी। सभी चिकित्साधिकारी व एलएचवी  आशाओं के प्रतिदिन कार्यो की गहन माॅनिटरिंग व रिर्पोटिंग कर इस पखवाड़

साढ़े छह वर्षीय शाजिल ने रखा रोजा

बीकानेर। रमजान के इस पाक महीने में रोजा रखकर खुदा से रहमत, अमन व चैन की दुआ कर रहे हैं। इसी क्रम में धोबी तलाई निवासी हाजी बुलाकी खां कल्लर के साढ़े छह वर्षीय पौत्र मोहम्मद शाजिल ने भी रोजा रखा है। दादा बुलाकी खां ने बताया कि रोजा रखने धार्मिक दृष्टि से तो जरूरी है ही साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

बाल कलाकार बना रहे हैं फिल्म प्रतिष्ठा

*फिल्म प्रतिष्ठा के पोस्टर का विमोचन..*  *एमआई रोड़ ओम टॉवर के पास*  *होटल_आशीष_में फिल्म प्रतिष्ठा का पोस्टर जारी* Science park Jaipur mein  बाल कलाकारों का अॉडिशन होगा* बीकानेर/जयपुर 26/5/18।   गुरुकुल पर  आधारित  फिल्म प्रतिष्ठा का निर्माण  बाल कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । फिल्म निर्माता श्रीमती भारती  नंदवाना ने बताया कि मोशन पिक्चर्स मुंबई के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के पोस्टर का विमोचन जयपुर मेंकलाकारों और फिल्म निर्देशक व अतिथियों ने किया। बाल कलाकारों का चयन ऑडिशन से 27/5/18 रविवार को शाम 5 बजे से जयपुर के साइंस पार्क में होगा।इसके बाद इंदौर बीकानेर उदयपुर भोपाल कोटा छत्तीसगढ़ आदि जगह पर अगले माह से ऑडिशन शुरू होंगे।  बाल कलाकारों में मुख्य भूमिका मुंबई निवासी बेबी महक मंगलेश नंदवाना जयपुर के मास्टर अक्षत गौतम शिष्य के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएंगे। फिल्म में विशेष भूमिका में बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी मोहम्मद रफीक पठान नजर आएंगे । फिल्म में गुरु के किरदार में फिल्म लगान फेम् टीपू आमीन गाजी विशेष किरदार में नजर आएंगे।  फिल्म प

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने गिनाई चार साल की उपलब्धियां

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज बीकानेर में सर्किट हाउस में पत्रकारों को आमंत्रित करे अपने सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई साथ ही पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री मेघवाल ने अपनी स्वयं की 4 वर्ष  की गई उपलब्धियों में सबसे अपनी इमानदारी से किए गए कार्य को बताया उन्होंने  कहा कि ईमानदारी का मेरा  यह निर्णय एक चैलेंज के रूप में भी उभर कर सामने आया। चैलेंज के रूप में भी स्वीकारा । प्रेस वार्ता 1 घंटे से कुछ अधिक चली।

अल्फान्सो मिलने की खुशी, फलों के राजा का अभिनंदन

https://youtu.be/OENHGz1xuqE ✍️

GST कर चोरी : बाप-बेटे की दिल्ली में पहली गिरफ्तारी

28 करोड़ रुपये के जीएसटी की चोरी के मामले में केंद्रीय कर, पूर्वी दिल्ली आयुक्तालय ने दो लोगों को गिरफ्तार किया   केंद्रीय कर, जीएसटी पूर्वी दिल्ली आयुक्तालय ने तांबा उद्योग से संबंधित लगभग 28 करोड़ रुपये की चोरी के अंतर्गत इनपुट टैक्स क्रेडिट इनवॉयस धोखाधड़ी से जारी करने के मामले में 22 मई, 2018 को शाहदरा में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। यह 1 जुलाई, 2017 से प्रभावी हुई नई कर व्यवस्था के तहत दिल्ली में गिरफ्तारी का पहला मामला है। कई जगहों पर तलाशियां ली गईं। इस दौरान विभिन्‍न संदिग्‍ध दस्‍तावेज एवं साक्ष्‍य पाए गए। इसके बाद हुई गहन  जांच-पड़ताल के दौरान इसमें दोनों ही बाप-बेटे के लिप्‍त होने के बारे में पता चला। सीजीएसटी अधिनियम की धारा 69 (1) के तहत दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। माननीय सीएमएम ,  पटियाला हाउस ने इन दोनों को 14 दिनों के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। सीजीएसटी अधिनियम की धारा 132 के अनुसार वस्‍तुओं की आपूर्ति के बगैर ही कोई इनवॉयस या बिल जारी करना अथवा इनपुट टैक्‍स क्रेडिट से गलत तरीके से लाभ उठाना या उसका उपयोग करना एक संज्ञेय एवं गैर-जमानती अपराध

कुर्सी को मुस्कुराने दो : तब्सरा-ए-हालात

जादूगर जादूगरी कर कर गया। कुर्सी मुस्कुराती रही । बाजीगर देखता ही रह गया । उसके झोले से हमें मानो आवाज सुनाई दी  कुर्सी को मुस्कुराने दो ।  गाय घोड़े पशु पक्षियों के चारा दाना तक में घोटाले हुए । सीमा पर दुश्मन से लोहा लेने के लिए खरीदे जाने वाले अस्त्र शस्त्रों में घोटाले हुए। जनता तक एक रुपए में से मात्र 15 पैसे पहुंचने की बातें हुई मगर कुर्सी मुस्कुराती रही। मगर यह कोई जादू नहीं है  कि पेट्रोल  हमारी गाड़ियों को चलाने के लिए वाजिब दामों में  उपलब्ध होने की बजाय  हमारी जेबों में आग लगा रहा है । पेट्रोल ने जेबों में आग लगा दी  कुर्सी मुस्कुराती रही  । बच्चे मारे गए कुर्सी मुस्कुराती रही।  सीमा पर  हमारे जवान शहीद होते रहे  कुर्सी मुस्कुराती रही  । जाति संप्रदाय  आरक्षण के नाम पर  आक्रोश फैलता रहा  कुर्सी मुस्कुराती रही। करनाटक में बिना जरूरत के भव्य नाटक का मंचन हुआ कुर्सी मुस्कुराती रही। लाखों की आबादी के बीच सरकारी अस्पतालों में कुछ लाख रूपये के संसाधनों के अभाव में मरीज तड़पते रहे और न जाने किस बजट से हजारों करोड़ों रुपयों के ऐसे भव्य कार्य हुए जिनकी फिलवक्त आवश्यकता को टाला जा स

जानिए कौन-सी 5 मांगें हैं सिंधी समाज की जिनके लिए लग रहा सिंधु महाकुंभ

🎤✍️ *सिंधु महाकुंभ* *खबरों में बीकानेर* 🌎✒🌐 बीकानेर में भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों के आगमन पर झूलेलाल मंदिर पवन पुरी में  आयोजन किया गया । जिसमें नई कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई गई और बाल संस्कार शिविर आयोजन की महत्ता सभी को बताई । पदाधिकारियों ने सिंधु महाकुंभ के बारे में पूरी जानकारी दी और कहा कि समाज की पांच प्रमुख मांगे हमें केंद्र सरकार से पूरी करवाने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करना है।  *खबरों में बीकानेर* के लिए *मोहन थानवी* की संक्षिप्त रिपोर्ट ✒🎤 https://youtu.be/-X6ajypDWYA

देसी घी 24 सौ रुपए किलो, बनेगा बीकानेर में खास नस्ल की गायों के दूध से

https://youtu.be/f4f92yTZ-PM

एलियन से केदार साहब ने मिलवाया मुझे

रात का नहीं दिन का ही समय था । मैं लिख रहा था।  अपना नावल केदार साहब ।  कथानक में  दादी का पात्र आया व केदार साहब को बताया कि हमारे समय से भी पहले महाभारत खंड के किसी हिस्से में जब दीवारों पर चित्र बनाकर पूजन किया जाता था और वह चित्र किसके थे  देवी देवताओं के कुल देवी देवताओं के।  वे थीं एलियन की तस्वीरें। दरअसल एलियन हम आज संबोधित कर रहे हैं । तब यक्ष देवी देवता या किसी और नाम से संबोधित किया जाता रहा होगा। तब लिपियों में कुछ लिख लिया । जो लिपियां लुप्त हो चुकी है । शब्द बदल गए हैं किंतु पात्र और भावार्थ तो वही कौतुकभरे है । पौराणिक कथाओं में भी और दंतकथाओं में भी। और कल भी पक्का वैसे ही आओगे जैसे बीते कल और आज के आज में हम पा रहे हैं। वही, एलियन। एलियन । भले ही किसी ने एलियन को देखा या नहीं देखा हो। एक और दुनिया भी है, वैज्ञानिकों की दुनिया।... दूसरे ग्रह के प्राणी इस धरा पर आते थे ? ? ?  जिन्हें हम आज एलियन संबोधन से जानने का प्रयास कर रहे हैं ! एलियन ऐसा ही पात्र है। बीते वर्षों में एलियन के पात्र के साथ सेलोलाइड पर रची गई मायावी रचना देखने वालों के लिए एलियन डरावना नहीं बल्कि म

राजस्थान की जनमित्र पुलिस 17/5/18 को बीकानेर में सुनेगी आम लोगों की समस्याएं

जनहित में :- कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से मिली जानकारी :-  बीकानेर 15-05-2018। बीकानेर में 17-05-2018 को प्रातः 10.00 बजे सर्किट हाऊस, बीकानेर के मीटिंग हॉल में राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति आमजन की समस्याएं सुनेगी। मौका होगा समिति की बैठक का बैठक की अध्यक्षता राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष जस्टिस जी.एल. गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर सदस्या श्रीमती शशि अग्रवाल, एडवोकेट झालावाड़ व  सदस्य शफी मोहम्मद कुरैशी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सम्मिलित होने हेतु जिला पुलिस बीकानेर द्वारा जिले के सभी NGO से आग्रह किया गया है तथा आमजन से भी अपील की गई है कि इस बैठक में अपनी समस्याएं समिति के सम्मुख रखें। -  मोहन थानवी

अभिनय सीखें हीरो बनें, ऊर्जा : प्रोडक्शन ओरिएंटेड " रंग प्रशिक्षुओं को सम्पूर्ण रंग-कलाओं से परिचित करवाने का उपक्रम

बीकानेर। ऊर्जा थिएटर सोसायटी विगत 2014 से निरंतर नाट्य कला के विकास और संवर्धन में सक्रिय है । लगातार नाटकों का प्रदर्शन करती रही है।" ऊर्जा " युवा नाट्य कलाकारों का सक्रिय दल है जिसने बहुत ही कम समय में बीकानेर के सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना उचित स्थान अपनी मेहनत और लगन से बनाया है। ऊर्जा थिएटर सोसाइटी समय समय पर अभिनय और नाट्य प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन भी करती रही है।  इसी कड़ी में  20 मई से अभिनय और नाटय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है, जिसके अन्तर्गत नाट्य कला से सम्बंधित लगभग सभी विधाओं, जैसे- अभिनय, मंच-सज्जा,रूप-सज्जा,वेश-भूषा, प्रकाश-परिकल्पना,गीत-संगीत,आदि विधाओं का प्रशिक्षण नाट्य कला में रुचि रखने वाले प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा। इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक बीकानेर में 1986 से निरंतर सक्रिय अभिनेता,निर्देशक अशोक जोशी हैं।इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला की अवधि दो माह की रहेगी और नाटय कला के प्रशिक्षण के अतिरिक्त नवागन्तुक विद्यार्थियों से एक नाट्य प्रतुति भी तैयार करवाई जाएगी जिसका प्रदर्शन स्थानीय उपलब्ध प्रेक्षागृह में किया जाएगा। इस ना

ग़ज़ल एल्बम 'दर्द के पत्थर' का शानदार विमोचन हुवा, ग़ज़लें सुनकर झूम उठे श्रोता

  *- कासिम बीकानेरी की कलम से आंखों देखी* बीकानेर। ग़ज़ल भारतीय समाज एवं साहित्य में इस क़दर रच बस गई है कि हम उसे किसी भी स्थिति में कम नहीं आंक सकते,साथ ही ग़ज़ल एवं ग़ज़ल गायकी ने अपना दायरा संपूर्ण विश्व में फैला दिया है जो ग़ज़ल एवं ग़ज़ल गायकी को रेखांकित करता हैं | यही केंद्रीय भाव आज शाम बीकानेर साहित्य,संस्कृति कला संगम,बीकानेर की जानिब से उर्दू शाइर एवं अदीब डॉ.मोहम्मद हुसैन की ग़ज़लों के एल्बम 'दर्द के पत्थर' के विमोचन समारोह में आज  महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार में  उभरकर सामने आए |          कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागताध्यक्ष क़ासिम बीकानेरी ने बीकानेर की ग़ज़ल एंव गायकी के बारे में बताते हुए कहा कि नगर में एक लंबे अंतराल के बाद देखने में आया है जब किसी शाइर एवं  ग़ज़ल गायक की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली | शाइरी और संगीत की ये जुगलबंदी श्रोताओं द्वारा ख़ूब पसंद की जाएगी | एल्बम विमोचन के इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ  कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि ग़ज़ल शाइरी की एक विशिष्ट विधा है जब उसके साथ संगीत की केमिस्ट्री मिल जाती है तो इसक

Sp medical college Bikaner दीक्षांत समारोह 15/5/18 को

https://youtu.be/CHGObCG4JSY 418 को मिलेगा सम्मान

युगपक्ष में अनुभूतियों का लघु शब्दांकन

पशु  राह में एक सज्जन बाबा मिले। रोका, कहा, जानते हो। तुम्हारी बोई फसल वह चर रहे हैं।   जवाब मेरा - बाबा वह फसल चरने लायक हैं, चरने दो।  बाबा सज्जन - तुम्हें दुख नहीं होता?  जवाब था मेरा - खुशी होती है। मैं आदमी हूं कुछ बोता सकता हूं। वह पशु हैं। वह मेरे बोए को चरते हैं। 2 निकम्मा इन निकम्मों का नाम मत लो मेरे सामने। उनको ही कागजों का ये पुलिंदा पकड़ा दो। करता रहे काम। और हां, तुम जाओ, मेरे नए मकान में तराई करके आओ। और हां ऊपर टंकी पूरी भर कर आना। सिलेंडर भी चेक कर लेना। खाली हो रहा हो तो सुबह भरवा देना। और बाहर स्टाफ को किसी को नहीं बताना तुम कहां जा रहे हो। करने दो इनको काम निकम्मे कहीं के। - Mohan Thanvi

आपने लिखी है पुस्तक तो पा सकते हैं पुरस्कार’, कृतियां/प्रस्ताव भिजवाइए

 बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ  । 13 मई  2018 । हिन्दी व राजस्थानी भाषा-साहित्य के मौलिक लेखन को सम्मान प्रदान करने के दृष्टिगत राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ द्वारा प्रति वर्श दिए जाने वाले   पुरस्कार क्रमशः  ‘डॉ. नंदलाल महर्शि स्मृति हिन्दी साहित्य सृजन पुरस्कार’, ‘पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार ’ एवं ‘बृजरानी भार्गव स्मृति युवा साहित्यकार पुरस्कार’ हेतु कृतियां/प्रस्ताव बतौर प्रविष्टि आमंत्रित की गई है । इस आषय की जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष श्याम महर्शि ने बताया कि उक्त दोनों ही पुरस्कार ग्यारह-ग्यारह हजार रूपये के होंगे और 14 सितम्बर, 2018 को संस्था के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोज्य समारोह में प्रदान किए जायेंगे । महर्शि ने बताया कि भाशा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए दिए जाने वाला प्रतिश्ठित ‘श्री मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान’ के लिए भी प्रस्ताव आमंत्रित किए गये हैं । सम्मान हेतु विगत 20 वर्शो के सम्बन्धित क्षेत्र के योगदान को ध्यान में रखा जाएगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के संयुक्त

अंदर की बात

ये अंदर की बात है।.भाइयों ने एक एक चाबी संभाल कर घर चलाना शुरु किया पहले अभावों ने  सुख से रहना सिखाया था। अभाव ऐसे थे जिन्हें हम झेल सकते थे । आने वाले दिनों के सुख के लिए पेट काटकर पढ़ाई कर सकते थे। समय बीतता गया।  भाइयों ने एक बार एक कमरा दुकान के रूप में किराए पर चढ़ाने की बात कही । खूब विरोध किया मैंने और विपक्षी बन गया । मेरा विरोध भी काम करने लगा।   घर पर कुछ और सदस्य मेरे साथ थे। लेकिन यह क्या धीरे धीरे धीरे धीरे बाहरी लोगों का घर पर आना जाना होने लगा।  घर चलाने में उनका सहयोग अपरोक्ष रूप से ही सही मेरी समझ में आने लगा।  जो मुझे नागवार  लगता। मैंने बहुत बार विपक्ष की भूमिका में अपने आप को मजबूती से रखा। घर के लोगों को समझाया । सदस्यों को अपनी तरफ मिलाया।  और आखिरकार 1 दिन  सारी चाबियां मेरे पास पहुंच गई । और मेरा मुख्य काम रह गया आसपास मोहल्लों में घरों में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखना और अपने घर के प्रधान के रूप में उन घरों में स्थापित करने का प्रयास करना।  इसमें भी मुझे सफलता मिलती रही। जिससे दूसरे घर के लोग प्रसन्न होते और मुझे पीठ थपथपाकर शाबाशी देते । मैं इस शाबाशी और अप

अम्मड़ अजु बि रोये थी यादु करे विरहांङों भाउरनि में मां : अनेक को बनाए रखती सदैव एक, सह नहीं सकती "विभाजन"

*BAHUBHASHI* *खबरों में बीकानेर*🎤 🌐   ✍️   🙏 मोहन थानवी 🙏   #Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee Khabron Me Bikaner 🎤  सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   ✍️  बंट जाना/ बांट देना/ बटवारा करना/ विभाजन/ विभाजित करना/ टूटना/तोड़ना/ अलग करना/ टुकड़े/टुकड़ा करना ... और भी कुछ पर्याय हो तो भी... एक के दो फाड़ होने के बाद सोने-चांदी के पैबंद भी... पैबंद ही कहलाएंगे। ... ज़ख़्म कभी भर नहीं पाएंगे। ( यह भाव नीचे दी गई सिंधी कविता से कतई मेल नहीं खाते... लेकिन... हमारे ग़ैर सिंधी भाई-बहिन कविता को जरूर खुद से बतियाते हुए अनुभूत करेंगे... ) विरहांङो माण्हूं विरहाइजी वयो जाति-वर्णनि में अमीरी-गरीबीअ में जमीन विरहाइजी वयी झंग, पहाड़ ऐं मैदाननि में मकाननि, मंदिरनि, टिकाणनि ऐं चर्च, गुरुद्वारनि में हदां ठही वयूं मुलकनि जियूं मुलकनि में विरहाइजी वया सूबा समुढ बि विरहाइजी वया हिकु हो मालिकु करोड़नि में विरहाइजी वयो माण्हूंअ खे सभु जाण हूंदे बि अम्मड़ अजु बि रोये थी यादु करे विर