सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

विसंगतियों पर चोट है व्यंग्य

व्यंग्य अपमान नहीं वरन विसंगतियों पर चोट है : डॉ.चारण बीकानेर 01 जुलाई 2017। साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली और मुक्ति संस्थान की ओर से नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय में दो दिवसीय राजस्थानी व्यंग्य विधा पर शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष साहित्य अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक नाटकार कवि डॉ.अर्जुनदेव चारण ने कहा कि राजस्थानी में व्यंग्य साहित्य चेतना जगाने वाला है, व्यंग्य साहित्य का उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं वरन विसंगतियों पर चोट करना होता है जिससे लोक-चेतना को जगाया जा सके। मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ.मदन केवलिया ने कहा कि हास्य और व्यंग्य दो अलग-अलग चीज है।  उन्होंने हिंदी और राजस्थानी व्यंग्य में अधिक काम की आवश्यकता बताई व कहा कि हिंदी की तुलना में राजस्थानी में बेहतर काम हुआ है।  कार्यक्रम के प्रारंभ में अकादेमी के प्रतिनिधि के रूप में शांतनु गंगोपाध्याय ने स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थानी व्यंग्य के क्षेत्र में यह सेमिनार एक मील का पत्थर साबित होगा।  मुक्ति के सचिव राजेंद्र जोशी ने इस मौके पर कहा कि व्यंग्य विधा को

भुजिया-पापड़,बड़ी उद्योग पर कर कम करने संबंधी केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे मेघवाल

भुजिया-पापड़,बड़ी उद्योग पर कर कम करने संबंधी केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे मेघवाल बीकानेर 04 जुलाई 2017। केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर के भूजिया-पापड़,बड़ी उद्योग पर कर कम किए जाने के संबंध में इसे केन्द्र सरकार के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि रैक्टीफाइट टाइल,मारबल और ग्रेनाईट के संबंध में वित्त मंत्रालय को राजस्थान,तेलंगाना तथा आन्ध्र प्रदेश राज्य से पत्र प्राप्त हुए है। संभवतः इन विषयों पर जीएसटी कौंसिंल की बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय लिया जा सके। मेघवाल ने कहा कि जीएसटी से व्यापारी वर्ग को भ्रमित नहीं होना चाहिए। रोजगार घटने के बारे में जो  भ्रांतियां पैदा कीे  जा रही है,उनका कोई आधार नहीं है। मेघवाल मंगलवार को एक निजी होटल  में जीएसटी को लेकर,विभिन्न व्यापारिक संगठनों के संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 31 जुलाई तक करों की प्राप्ति पर नज़र रखेगी।  जीएसटी के संबंध में जो भी अड़चने आएगी,उसे दूर किया जायेगा। सरकार ने सौशल मीडिया पर जीएसटी के विरोध में आ रही रिपोर्ट

व्यापारियों ने किया कोटगेट SHO का सम्मान

बीकानेर 1/7/17 । लाभू जी कटला के अंदर 15 - 20 दिन पहले हुई चोरी का पर्दाफाश करने पर कोटगेट थाना के SHO महेंद्र दत्त शर्मा को लाभू जी कटले के व्यापारियों ने कटले में आयोजित  समारोह में सम्मानित किया।  इस अवसर पर अशोक श्रीमाल विचय कोचर घनश्याम लखाणी शांतिलाल बांठिया ओर अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।  महेंद्रदत शर्मा ने सभी व्यापारियों को कहा हमने अपना कर्तव्य निर्वहन किया है  । उन्होंने भविष्य मे ऐसी घटनाएं ना हो उसके लिए सभी व्यापारियो को पूरे लाभू जी कटले के अंदर सी.सी.टीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया। व्यापारियो ने SHO को आश्वासन दिया कि आने वाले चार पांच दिनो मे पुरे कटले मे सी.सी.टीवी केमरे लगवा दिए जाएंगे । इसी घटना के संबंध मे कल बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नरपत सिंह सेठिया के नेतृत्व मे बीकानेर पुलिस अधीक्षक से मिला और धन्यवाद ज्ञापित किया।  प्रतिनिधि मंडल मे सेठिया के साथ घनश्याम लखाणी सुरेंद्र पटवा महेंद्र बरड़िया सत्यनारायण डागा संजीव अरोड़ा शामिल थे। - मोहन थानवी

ड्रेगन के पंजे और जीएसटी के घेरे में कैसे होगा समृद्ध पटाखा उद्योग

बीकानेर 30/6/17 ( मोहन थानवी)। ड्रेगन के पंजे से संघर्ष कर रहा पटाखा उद्योग  28 प्रतिशत जीएसटी के घेरे में कैसे चलेगा?  देशभर में 10 लाख से अधिक लोग पटाखा फैक्ट्रियों में कार्यरत है और जीएसटी दर कम नहीं की गई तो अनेक इकाईयां बंद होने की आशंका है। ऐसी चिंताओं को लेकर बीकानेर फायर वक्र्स एसोसिएशन अध्यक्ष लूणकरण सेठिया ने चिंता जताई कि लंबे समय से पटाखा उद्योग आयातित चाइनीज पटाखों के कारण वैसे ही संकट में चल रहा है। ऐसे में 28 प्रतिशत जीएसटी करने से यह व्यवसाय खत्म हो जाएगा। चूंकि देशभर में 10 लाख से अधिक लोग पटाखा फैक्ट्रियों में कार्यरत है और जीएसटी कम नहीं किया गया तो अनेक इकाईयां बंद हो जाएगी। पटाखा व्यवसाय कुटीर एवं लघु उद्योग श्रेणी में आता है जो श्रम आधारित है। इसके चलते 28 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना असंभव है। उन्होंने कहा कि इसलिए एसोसिएशन केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध करती है। साथ ही 30 जून से समस्त फैक्ट्रियों में अनिश्चितकालीन उत्पादन बंद करने का निर्णय करती है। शुक्रवार को पूरे बीकानेर में पटाखा व्यवसाय बंद रखे गए।   जिला कलेक्टर की मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गय

दुकानें बंद कर हाय हाय कर उठे व्यापारी; केन्द्र सरकार को कोसा

*खबरों में बीकानेर* 🌐mohanthanvi.wordpress.com🌐 बीकानेर 30/6/17 । व्यापारियों के लिए 30 जून का दिन दो जून की रोजी-रोटी कमाने वाला साबित नहीं हुआ। 30 जून 17 की आधी रात को 12:00:01 बजे एक जुलाई 2017 की तारीख शुरू होते ही लागू किए जा रहे जीएसटी के विरोध में  व्यापारी अपने  बंद प्रतिष्ठानों को खोलकर गल्ले पर बैठने की बजाय शहर के प्रमुख स्थल कोटगेट पर जुटे और वित्त मंत्री हाय हाय के नारे लगाने लगे।  अखिल भारतीय व्यापारिक संगठनों के भारत व्यापार बंद के आह्वान पर कोटगेट से कलेक्ट्रेट तक नारे लगाते हुए वाहन रैली निकाली।  कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान के पास पहुंचकर रैली सभा में परिवर्तित हो गई। सभा को महेन्द्र बरड़िया; बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के घनश्याम लखाणी सहित विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री व पीएम के नाम अपनी अपनी मांगों के ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपे। बीकानेर संभाग रेडिमेड एवं होजयरी एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय ऐलानी ने बताया कि उनके दिए ज्ञापन में केंद्र सरकार को व्यापार और व्यापारी वि

जयपुर रोड पर चला जेसीबी का पंजा

बीकानेर 30/6/17  । तिलक नगर जयपुर रोड

जीएसटी का विरोध : बीकानेर में व्यापारियों की कोटगेट से रैली

* खबरों में बीकानेर * 🌐🖌 * मोहन थानवी * 🌐mohanthanvi.wordpress.com🌐 बीकानेर 29/6/17 । जीएसटी के विरोध में बकानेर के  व्यापारी शुक्रवार 30 जून को भारत व्यापार बंद के तहत कोटगेट से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालेंगे। जबकि गुरुवार को सभी समुदायों के कपड़ा व्यापारियों ने मिल कर कलेक्ट्रेट के सामने सरकार की सद्बुद्धि के लिए वैदिक मंत्रों की गूंज में हवन में आहुतियां दी और वहीं कुरान की आयतें पढ़कर केंद्र सरकार को व्यापार और व्यापारी विरोधी नीतियों को संशोधित करने की सद्बुद्धि देने की  दुआएं मांगी।  जीएसटी के विरोध में बीकानेर के कपड़ा व्यापारियों ने 27, 28 व 29 जून को कपड़ा बाजार बंद रखे। बीते दो दिनों में मुंह पर पट्टी बांधकर वाहन रैली भी निकाली। कलेक्ट्रेट के समक्ष कर्मचारी मैदान के पास सभा में व्यापारियों ने वित्त मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी भी की। बीकानेर कपड़ा व्यापार जीएसटी विरोध संघर्ष समिति के संयोजक संजीव अरोड़ा ; बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के घनश्याम लखाणी, समिति के सत्यनारायण डागा, हरीश नाहटा, नरपत सेठिया, विजय कोचर, प्रेम खंडेलवाल आदि ने जीएसटी लागू होने पर व्यापारियों के सामने आने