सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

खबरों में बीकानेर; News-Views; Express; Modiji sir; PM sir; लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आयोजन-समय आरंभ और विराम

*चिंतन*/ आयोजन कोई भी हो आमंत्रण में आरंभ होने का समय उल्लेखित होता है। आयोजन विराम कब पाएगा; इसका उल्लेख अधिकांश आमंत्रण-पत्रों में नहीं किया जाता। ऐसे में आयोजन की प्रवृति और ऐसे ही अन्यान्य आयोजनों तथा आयोजकों की प्रवृति व स्वानुभव से हम अंदाज लगाकर मान लेते हैं कि आयोजन आरंभ होने के समय के बाद अधिकतम 1/2 या 3 घंटे में विराम को प्राप्त हो सकता है। अब इस अंदाज को और अधिक पैना करने की आवश्यकता  के अनुभव भी हमें हुए हैं। प्राय: बहुत से आयोजन अपने निर्धारित समय के एक/डेढ़ घंटे बाद देरी से आरंभ होने लगे हैं ऐसे में हमारे समय की "हत्या" का दु:ख या आयोजन के आनंदानुभव से वंचित होने का मलाल हमें होता है। आयोजकों को इस ओर गंभीर होना ही पड़ेगा।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने विधि एवं न्याय तथा कार्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री श्री पी पी चौधरी को संस्थान की मानद फेलोशिप प्रदान की

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने विधि एवं न्याय तथा कार्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री श्री पी पी चौधरी को संस्थान की मानद फेलोशिप प्रदान की भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने आज यहां विधि एवं न्याय तथा कार्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री श्री पी पी चौधरी को संस्थान के मुख्यालय में मानद फेलोशिप प्रदान की। आईसीएसआई के अध्यक्ष सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल ने श्री चौधरी को मानद सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हें शपथ दिलाई। श्री चौधरी ने पिछले 38 वर्षों के दौरान भू-अधिग्रहण, किसानों की शिकायतों, श्रम एवं सेवा, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क तथा प्राकृतिक जल स्रोतों और बांधों से संबंधित जनहित याचिकाओं सहित लगभग 11 हजार मामलों का निपटारा किया है। मानद फेलो सदस्यता उन विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान की जाती है, जिन्होंने कंपनी सचिव के कामकाज के संबंध मे महत्वपूर्ण योगदान किया हो। एक प्रोफेशनल संस्थान की उत्कृष्ट परंपरा का पालन करते हुए आईसीएसआई प्रबंधन में व्यावसायिकता को प्रोत्साहन देने और उत्कृष्ट कार्पोरेट शासन व्यवहारों के संदर्भ में महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए मानद फेलो सदस्यता प्रदान

BIKANER पानी रे पानी तेरा निकास कैसा... नालियां पाताल तक; सीवरलाइन भूतल तक

*खबरों में बीकानेर*/ बीकानेर 12/1/18। शहर में; शहर की बाहरी कॉलोनियों; बस्तियों में पानी निकासी की माकूल व्यवस्था है ? यक्ष प्रश्न का उत्तर न मिला है; न ही मिलने के आसार हैं। हमारे शहर की अधिकांश नाले-नालियां जमींदोज हो चुके या हो रहे हैं। सीवरलाइनें इमारतों के भूतल व नींवों को नेस्तनाबूत करने पर तुली हैं। शहर के मशहूर  दरवाजे यथा कोटगेट; गोगागेट ( दिल्ली गेट ) ; जस्सूसरगेट; नत्थूसरगेट; शीतलागेट; विश्वकर्मागेट आदि के ईर्दगिर्द जमा पानी या कूड़ा करकट हालात बयां करने को काफी हैं । शहर का हृदय  स्थल कहे जाने वाले कोटगेट पर ही जब नालियों; सीवर और नाले का पानी बहता मिले तो गलियों - मोहल्लों के बारे में बिन कहे ही  बयान हो जाता है  बीकानेर आने वालों; यहां रहने वालों के अलावा बीकानेर का केवल नाम सुनने वालों ने भी कोटगेट का गुणगान अवश्य सुना है  । यहां की सड़क कम गड्ढ़े अधिक; यहां ट्रैफिकपुलिस-छत्री पर ही आरूढ़ चौपाये; गेट से सटते एकत्र कचरे के ढेर शहरवासियों के लिए अब कौतूहल कहां रहा ! कोढ़ में खाज रेलवे लाइन के गिर्द फेंका जाने वाला कचरा। इस पर तुर्रा यह कि "हमलोग" क्लीन सिटी के ख

वाई-फाई हुआ बीकानेर रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा से यात्रियों को मिलेगा लाभ - केन्द्रीय राज्यमंत्री बीकानेर, 13 दिसम्बर 2017। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। मेघवाल बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर, रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई तेज व निःशुल्क वाई-फाई सेवाओं के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेल यात्री व उन्हें छोड़ने-लेने आए लोग, इन्टरनेट के द्वारा पूरे विश्व से जुड़ सकेंगे। वे प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार के दौरान अपने मोबाइल पर ताजा समाचार, मौसम सम्बन्धी नवीनतम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे तथा सोशल मीडिया, ई-मेल, डाउनलोडिंग, वीडियो कॉलिंग आदि भी कर सकेंगे।               मंडल रेल प्रबंधक ए के दूबे ने बताया कि ये सेवाएं बुधवार से शुरू कर दी गई हैं। पहले आधे घंटे के दौरान 30 से 40 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी व फिर सामान्य स्पीड पर इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 10 एक्सिस स्विच व 20 एक्सिस पॉइंट स्थापित किए गए हैं।   इस अवसर पर एडीआरएम सुरेश चंद्रा, डॉ. मीना आसोपा, जेडआरयूसीसी सदस्य

कोठारी अस्पताल में उपलब्ध हैं कैंसर विशेषज्ञ डॉ रनदीप सिंह की परामर्श सेवाएं

कोठारी अस्पताल में गुडगांव के आर्टेमिस अस्पताल के कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष व डायरेक्टर डॉ. रनदीप सिंह की परामर्श सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को उपलब्ध बीकानेर 12/12/17 । गुडगांव के आर्टेमिस अस्पताल व कोठारी अस्पताल बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. रनदीप सिंह ( डॉ सिंह गुडगांव के आर्टेमिस अस्पताल में कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष व डायरेक्टर है ) की परामर्श सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ ओपी श्रीवास्तव ने डॉ सिंह का परिचय पत्रकारों से करवाया। कोठारी अस्पताल बीकानेर में आर्टेमिस अस्पताल गुडग़ांव के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रनदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में बीमारियों से होने वाली मौतों में कैंसर बीमारी दूसरे नंबर पर है। डब्ल्यू एच ओ हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाता है, ताकि इस भयावह बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता आये। भारत में कैंसर महामारी का रूप ले चुका है। डॉ. सिंह ने बताया कि इसके कई कारण है, जैसे कि बदलती हुए जीवन शैली, तम्बाकू या शराब का सेवन, मोटापा, पेस्टिसाइड एवं र

बीकानेर में 40 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल भंडारण की क्षमता विकसित होगी

लूनकरनसर के सहजरासर में होगा  52.64 करोड़  के 4;421 जल स्वावलम्बन  कार्यों का आगाज मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का तीसरा चरण 9 दिसम्बर से बीकानेर में 40 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल भंडारण की क्षमता विकसित होगी बीकानेर, 7 दिसम्बर 2017। लगभग 40 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल भंडारण की क्षमता विकसित करने के उद्दश्य और लक्ष्य के साथ  मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का तृतीय चरण शनिवार को लूनकरनसर के सहजरासर में जिला स्तरीय समारोह के साथ प्रारम्भ होगा। इस   चरण में 15 ग्राम पंचायतों के 25 गांवों में जल संरक्षण से जुड़े 31 कार्य प्रारंभ होंगे।  इनमें 4270 टांका एवं रूफ टाॅप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, 17 तालाबों एवं जोहड़ के नवीनीकरण अथवा निर्माण, 55 डिग्गी अथवा जलहौज का निर्माण, वनीकरण एवं वृक्षकुंज के 28 तथा 51 अन्य कार्य प्रस्तावित हैं। समारोह में जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डाॅ. रामप्रताप, संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, लूनकरनसर विधायक मानिक चंद सुराणा, प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव श्रीमती नीलकमल दरबारी आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देत

आशुभाषण स्पर्धा : डूँगर महाविद्यालय के रामनिवास राजपुरोहित प्रथम ; द्वितीय स्थान पर बेसिक कॉलेज के गौरी शंकर जोशी ; तृतीय स्थान पर महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की विद्या भाटी

डूँगर महाविद्यालय में जिलास्तरीय स्पर्धा सम्पन्न बीकानेर, 6 दिसम्बर। राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित दो जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आयुक्तालय, महाविद्यालय शिक्षा के निर्देशानुसार डूँगर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।      प्राचार्य डॉ. बेला भनोत तथा सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। आशुभाषण स्पर्धा में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें डूँगर महाविद्यालय के रामनिवास राजपुरोहित ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर बेसिक कॉलेज के गौरी शंकर जोशी रहे तथा तृतीय स्थान महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की विद्या भाटी ने प्राप्त किया।      जिलास्तर की निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों ने राजस्थान सरकार की ‘भामाशाह योजना’विषय पर अपने निबन्ध प्रस्तुत किये। इस स्पर्धा में प्रथम स्थान नेहरू शारदा पीठ के मनोज कुमार ने प्राप्त किया और डूँगर महाविद्यालय के हीराराम तथा रूपनाथ सिद्ध ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन विजेताओं को जिला-प्रशासन के स्तर पर पु

वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव में बीकानेर सहित 298 स्थानों पर तहसील स्तरीय मैच का फाईनल सफलतापूर्वक खेला

सात ओवरों में आर-पार; कुल 40 लाख के इनाम  ( श्रीराम प्लेयर्स की टीम ने धरणीधर की टीम को हरा बनी विजेता )  बीकानेर। वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव में बीकानेर सहित 298 स्थानों पर तहसील स्तरीय मैच का फाईनल सफलतापूर्वक खेला गया। रविवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज खेल मैदान में हुए तहसील स्तरीय फाईनल मैच में श्रीराम प्लेयर्स ने धरणीधर की टीम को हराया। पहले खेलते हुए धरणीधर की टीम ने निर्धारित सात ओवरों में 54 रन बनाकर ऑल आऊट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीराम प्लेयर्स की टीम ने छठे ओवर में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। बतौर अतिथि पहुंचे सेवानिवृत्त तहसीलदार गोपीकिशन, सत्यनारायण उपाध्याय, क्रिकेट प्रतियोगिता के कोर्डिनेटर राजीव शर्मा, आशीष पावा, गजेंद्र उपाध्याय ने श्रीराम प्लेयर्स की टीम को सात हजार रुपए का चैक, ट्रॉफी प्रदान की। क्रिकेट कमेंट्री राजीव शर्मा ने की।  सात ओवरों में आर-पार; कुल 40 लाख के इनाम   जिला स्तर पर पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को टी-शर्ट, लोअर, कैप दिए जाएंगे। जानकारी में रहे कि वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव 2017 क्रिकेट से जुड़ा विश्व का सबसे बड

बीमा सेवा केन्द्र का शुभारम्भ

*खबरों में बीकानेर*/ बीकानेर 29 नवम्बर 2017।  भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ विकास अधिकारी हरीराम चौधरी के मुख्य बीमा सलाहकार भगवाना राम गोदारा के बीमा सेवा केन्द्र का शुभारम्भ जूनागढ़ पुराना बस स्टैण्ड  सादुल सिंह मूर्ति सर्किल के पास बीकानेर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक सुधांशु मोहन मिश्र "आलोक" तथा विशिष्ट अतिथि कोलायत विधायक  भंवर सिंह भाटी थे। बीमा सेवा केन्द्र में निगम की पॉलिसियों के बारे में जानकारी तथा प्रीमियम जमा करवाने के साथ-साथ कई प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में श्री सुधांशु मोहन मिश्र ष्आलोकष् ने बीमा को आज व्यक्ति की मुख्य आवश्यकता बताते हुये कहा कि जहॉं गोवा राज्य में 79ः  जनसंख्या बीमित है वहीं राजस्थान में यह प्रतिशत मात्रा 20 है जो कि सोचनीय है । उन्होनें कहा कि व्यक्ति और समाज के लिये  आर्थिक सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है जिसकी पूर्ति बीमा के माध्यम से ही सम्भव है। उन्होंनें निगम की ष्बीमा ग्रामष् अवधारणा के बारे में बताते हुये कहा कि बीमा ग्राम घोषित होने वाले गांव को विकास के लिये निगम द्

सौ वर्ष में 7वीं बार हुआ 2500 वर्ष से अधिक प्राचीन जैन मूर्तियों का दर्शन

*खबरों में बीकानेर*/ बीकानेर, 27 नवम्बर 2017। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी की निश्रा में सोमवार को भुजिया बाजार के श्रीचिंतामणि आदिनाथ जिनालय में पांच सौ से दो हजार से अधिक वर्ष प्राचीन 1116 प्रतिमाएं जैन विधि विधान से निकाली गई। मंदिर में पांच दिवसीय प्राकट्य महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव के तहत सिद्धचक्र महापूजन व भक्ति संगीत संध्या का आयोजन हुआ। आचार्यश्री उनके सहवृति मुनिवृंद तथा साध्वीवृंद ने भी प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन व वंदना की तथा पूजा भागीदारी निभाई । चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल ने बताया कि सोमवार को सिरोही के विधिकारक मनोज कुमार व बाबूमल हरण ने सविधि सिद्धचक्र महापूजन करवाया। महोत्सव में श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के साथ सकलश्रीसंघ, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ,अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद व महिला परिषद की स्थानीय इकाई का सहयोग तथा पार्श्वचन्द्रगच्छ के मुनि पुण्यरत्नचन्द्र, तपागच्छ के पंन्यास प्रवर पुण्डरीकरत्न विजय तथा साध्वीवृंद का सान्निध्य मिल रहा है। प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं

किसानों के साथ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी : पायलट

* खबरों में बीकानेर*/  बीकानेर, 27 नवम्बर 2017।  कांग्रेस किसानों का ऋण माफ कराकर ही रहेगी, इसके लिए चुनाव तक इंतजार नहीं करेंगे। जरुरत पड़ी तो किसानों के साथ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। कांग्रेस हमेशा शिक्षा, चिकित्सा, किसान, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ती आयी है, और लड़ती रहेगी।  ऐसा कहना है प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट का।  पायलट वायुमार्ग से दिल्ली से बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले चार वर्षों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, उनका ऋण माफ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने  कहा कि बीकानेर संभाग में सिंचाई का एक प्रमुख मुद्दा प्रभावित करता है, जिस पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। किसानों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उस पर सरकार को गंभीर होकर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान के सहप्रभारी काजी मो. निजामूदीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट व राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का नाल

झरोखा 6 वर्ष पहले का : बीते दशकों पर भारी न्यास अध्यक्ष रांका के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां

झरोखा 6 वर्ष पहले का : बीते दशकों पर भारी न्यास अध्यक्ष रांका के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां  *खबरों में बीकानेर* / शहर का चहुंमुखी विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताः रांका बीकानेर 17 नवंबर 2017।  नगर विकास न्यास अध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को दिए जाने के लिए मैं मुख्यमंत्री का हृदय से आभारी हूं। मेरा एक वर्ष का कार्यकाल शहर के विकास के प्रति समर्पित रहा तथा भविष्य में भी शहर का विकास मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।         नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने गुरूवार को न्यास कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव आरके जायसवाल भी मौजूद थे। रांका ने कहा कि 18 नवंबर 2016 को न्यास में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। तब उनके सामने अनेक चुनौतियां थीं। नगर विकास न्यास के विरूद्ध 52 करोड़ रूपये की पुरानी देनदारियों लंबित थीं। इनका चुकता करते हुए न्यास को लाभ में लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उन्होंने इसके लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन; न्यास सचिव एवं समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार जत