सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

असुचंड महोत्सव : लिलिपोंड पर इकट्ठे हुए सिंधी समाज के लोग, झूमे नाचे और गाए

सिंधी समाज के युवा झूलेलाल जी के आदर्श अपनाएं : वरिष्ठ भगत रमेश आहूजा

बीकानेर 9 अक्टूबर 2018। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट व समाज की सहयोगी संस्थाएं भारतीय सिन्धु सभा, मातृशक्ति सत्संग मंडली की ओर से तीन दिवसीय असुचंड महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को लिलिपोंड पब्लिक पार्क में वरुण अवतार की छवि व महोत्सव के बैनर पोस्टर का विमोचन किया गया ।  वरिष्ठ भगत रमेश आहूजा सहित लक्ष्मण किशनानी, सुरेश केशवानी तथा महिला मंडली की सुमन आहूजा, भारती ग्वालानी, रूकमणी वलीरमानी ने  जेको चवन्दो झूलेलाल तहिंजा थिन्दा बेड़ा पार का उद्घोष करते हुए झूलेलाल जी के आदमकद कटआउट के समक्ष पवित्र बहराना साहिब की जोत प्रज्वलित की। जल देवता का पूजन किया गया। भगवान झूलेलाल जी के संदेशों पर केन्द्रित संगोष्ठी हुई जिसमें वरिष्ठ भगत रमेश आहूजा ने मुख्य वक्ता के रूप में अमरलाल उडेरोलाल आदि नामों से पुकारे जाने वाले भगवान झूलेलाल जी के सर्वहित सेवाभाव व सर्वजन सहाय के संदेश को बताते हुए युवाओं का आह्वान किया कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोये रखने एवं फूट डालने वाली बाहरी अराजक ताकतों का सामना करने के लिए अवतार लेने वाले झूलेलाल जी के आदर्श अपनाएं एवं समाज को गौरवान्वित करने के कार्य करें। मनीष भगत, श्याम वाधवानी;  किशन सदारंगानी  भारती ग्वालानी, ज्योति नवानी, रूकमणी नवानी, कांता हेमनानी, कमला सदारंगानी आदि ने आयो लाल झूलेलाल; लाल मुहिंजी पत रखजें भला...   आदि भजन सुनाए। केवां देवी सदारंगानी, चेता देवी, चंद्रावली ने लालसाईं के सदेशों और भजनों को समूह गान में प्रस्तुत किया। सुरेश केशवानी, श्याम वाधवानी ने  सिंधी लोकगीतों में समाज के पर्व त्योहार व जन्म शादी आदि समारोहों की परम्पराएं समाई होने के कारण इनके संरक्षण की बात कही। रमेश आहूजा व किशन सदारंगानी ने आरती करवाई व पल्लव डालकर अरदास मांगी।  मछलियों को सामूहिक रूप से दाना व वरुणदेव को अक्खा डाला गया। किशन सदारंगानी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिवस बुधवार को मुख्य समारोह होगा जिसके तहत दोपहर बारह बजे 151 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया जाएगा। शाम को साढ़े छह बजे महाआरती तथा युवाओं द्वारा सिंधी लोकनृत्य छेज की प्रस्तुति दी जाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत, कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज, अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल भाजपा पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत,   कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज, अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए,  कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल  भाजपा पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी अहमदाबाद  लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के एक प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत कर रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसा कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चे के खारिज होने के बाद प्रतिद्वंद्वी के रूप में खड़े निर्दलीय व अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पर्चे वापस ले लिए जाने के बाद हुआ है।  भाजपा की लोकसभा चुनाव 2024 में पहली जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो वही भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी विजेता प्रत्याशी मुकेश दलाल को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं। यह खबर गुजरात से आ रही है जहां बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है।  टीवी न्यूज चैनलों की जानकारी के मुताबिक सूरत में पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

रद्द : 23 अप्रैल मंगलवार को नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 रद्द : 23 अप्रैल मंगलवार को नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें  *किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी* उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 23.04.24 व 24.04.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 04

Aj : जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन अजमेर । 22 अप्रैल 2024 जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सेंट एंसलम्स स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विभिन्न स्कूल से आए छात्र छात्राओं, शिक्षकों , आंगनवाड़ी सेविकाओं, रोटरी लायंस और अन्य संगठनों से आए पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भारती श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए।  18 साल की उम्र के छात्र छात्राओं को पहली बार वोट करने वालों को सपरिवार वोट करने की अपील की।    इस अवसर पर एसपी देवेंद्र कुमार, अभिषेक खन्ना सीईओ जिला परिषद, एसडीएम शिवाक्षी खंडाल, राजगढ़