असुचंड महोत्सव 8 से :: दीपमाला से कन्या पूजन तक होंगे कई आयोजन

*खबरों में बीकानेर 🎤* 
तीन दिवसीय असुचंड महोत्सव 8 अक्टूबर से, दीपमाला से कन्या पूजन तक होंगे विभिन्न आयोजन 
झूलेलाल की छवि और बैनर का विमोचन 9 को होगा 
बीकानेर। संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, भारतीय सिंधु सभा, बारह बंधु, एक्टिव सिंधी यूथ, विश्वास वाचनालय, अमर लाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना, झूलेलाल सेवा समिति पवनपुरी, सिंधी साहित्य समिति सहित समाज की सभी संस्थाओं के द्वारा इस वर्ष असु चंड महोत्सव 8 से 10 अक्टूबर तक मनाया जाएगा । तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे परदेसियों की बगेची ( मोक्षधाम) स्थित झूलेलाल जी की आदमकद मूर्ती के समक्ष मातृशक्ति मंडली द्वारा 1100 दीपकों की दीपमाला सजाई जाएगी व सत्संग कीर्तन होगा। दूसरे दिन पवनपुरी स्थित  झूलेलाल जी के मंदिर में  समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के सान्निध्य में  झूलेलाल जी की छवि व आयो तारणवारो झूलण बैनर पोस्टर का विमोचन  किया जाएगा । इस अवसर पर सिंधी लोक कलाकारों सिंधी भजनों की प्रस्तुति देंग और भगवान झूलेलाल जी के संदेश विषयक संगोष्ठी आयोजित होगी। 
किशन सदारंगानी ने बताया कि महोत्सव का मुख्य समारोह 10 अक्टूबर को होगा । दोपहर 12 बजे 151 कन्याओं का पूजन  मातृशक्ति सत्संग मंडली  के नेतृत्व एवं वरिष्ठ नागरिक दादी लीला वलीरमानी तथा दीपचंद सदारंगानी, हरीश लोकवाणी, तिलोक पारवानी, हासानंद मंघवानीके मार्गदर्शन में किया जाएगा । युवा पीढ़ी को सिंधु संस्कृति और असुचंड पर्व के बारे में जानकारी दी जाएगी ।  शाम को छह बजे महाआरती का आयोजन होगा।  युवाओं द्वारा सिंधी लोकनृत्य छेज (डांडिया) की प्रस्तुति दी जाएगी।

टिप्पणियाँ