माली समाज की ताकत है शिक्षा और एकता

रविवार को बीकानेर माली समाज का महासम्मेलन का  शिव पार्वती भवन गोपेश्वर बस्ती हुआ। जिसमें डांस व भाषण प्रतियोगिता दोपहर में रखी गई थी । शाम 6:00 बजे से पुरस्कार वितरण व बाहर से आए हुए कांग्रेस बीजेपी के नेता का आगमन हुआ। 350 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 10वीं 12वीं स्नातक 70 परसेंट से जिनके ऊपर अंक प्राप्त किए थे उनको सम्मानित किया गया । खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया । राज्य राष्ट्रीय स्तर खेलने वालों को बाहर से आने वाले राजनीतिक व IAS व समाजसेवी जिनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत ,पूर्व मंत्री सुनील परिहार ,पूर्व बीसूका के उपाध्यक्ष आसाराम जी सैनी ,आईएएस महेश सैनी, महात्मा फुले की अध्यक्ष प्रदेश की ललिता महावर, सीमा भाटी, बीकानेर से स्थानीय नेताओं में गुलाब गहलोत ,चंद्रप्रकाश गहलोत, गोपाल गहलोत ,चांदमल सांखला,गोपीकिशन गहलोत शामिल हैं। ,महासम्मेलन के दौरान मिलन गहलोत ने बताया कि बीकानेर के अंदर माली समाज का एक छात्रावास एक लाइब्रेरी कोचिंग क्लासेज अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द शुरु होनी चाहिए । समाज को अगर शिक्षा की दिशा में ले जाना है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता RAS शक्ति सिंह कच्छावा ने की । CID अधिकारी राजेंद्र तवर,मनोज सोलंकी, वासुदेव सोलंकी, कमल गहलोत, विक्की गहलोत, सगीलाल गहलोत ,ओम प्रकाश पवार ,तुलसीराम पवार ,भंवरलाल गहलोत ,तुलसीराम गहलोत, मयंक सिंह भाटी ,देवकिशन गहलोत, ललित भान सोलंकी, पंकज गहलोत ,मुकेश पंवार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।,कार्यक्रम का संचालन महेश सिंह तंवर कर्मचारी नेता ने किया । समाज के इस कार्यक्रम में महिलायोंं बच्चे और बुजुर्गों ने  भाग लिया। धन्यवाद भाषण शक्ति सिंह कच्छावा ने दिया।
-✍️ मोहन थानवी

टिप्पणियाँ