"असांजो गो_ठु" दुनिया में "सिंध स्मृति दिवस" मनाने की भावना है "असांजी रहन्दी सिंध"

*खबरों में बीकानेर 🎤*
सिंध स्मृति दिवस कार्यक्रम में दो विभूतियां  सम्मानित
बीकानेर 14 अगस्त 2018 मंगलवार । भारतीय सिन्धु सभा महानगर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति 14 अगस्त को झूलेलाल मंदिर सुदर्शना नगर पवनपुरी में  सिंध स्मृति दिवस कार्यक्रम में भारत माता का पूजन व समाज की दो विभूतियों को सम्मानित किया गया । भारत माता पूजन के तहत सिंधी गायकों ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। झूलेलाल जी के भजनों पर सभी झूम उठे।  भारतीय सिंधु सभा के श्याम आहूजा ने सिंध स्मृति दिवस कार्यक्रम मनाने के पीछे समाज जन की भावनाओं पर प्रकाश डाला। महानगर के किशन सदारंगगानी ने बताया कि कार्यक्रम में सिंधी समाज के वयोवृद्ध सिंधु भूमि पर जाए जन्में व कर्मभूमि बीकानेर के श्री रामचंद्र मूलचंदानी और श्री अर्जुन दास आवतरामानी को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता इतिहास संकलन समिति के श्री जानकी नारायण श्रीमाली ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को विभाजन के समय की कठिनाइयों और उनसे संघर्ष करके शरणार्थी से पुरुषार्थी और अब परमार्थी का दर्जा पाने वाले सिंधी समाज के समाज के सिंधी समाज के बारे में बताया । इसी तरह सनातनी परंपराओं और हिंदू संस्कृति के बारे के बारे संस्कृति के बारे में हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास ने बताते हुए आव्हान किया कि अपने समाज की जड़ों को और मजबूत करने के लिए युवा आगे आएं।  कार्यक्रम में कमलेश सत्यानी की अध्यक्षता में पवन देवानी दीपचंद सदारंगानी, हीरालाल रिझवानी, अनिल डेंबला, सुरेश खेसवानी   सुरेश हिंदुस्तानी श्याम आहूजा मोहन थानवी किशन सदारंगगानी टीकम पारवानी अशोक खत्री ने बीते वर्षों में हुए समाज विकास के कार्य रेखांकित किए। श्री हासानंद मंघवानी व श्री नानक हिंदुस्तानी ने अपने संस्मरण साझा किए। आरंभ में  मोहन थानवी ने अतिथि - वक्ताओं का परिचय कराया। आभार टीकम पारवानी ने ज्ञापित किया ।
- मोहन थानवी


भाषा एवं साहित्य मंत्री भारतीय सिंधु सभा महानगर नगर बीकानेर
https://youtu.be/r9hNpZhRGWY

टिप्पणियाँ