पत्रकार समाज को जागरुक करने में अपनी शक्ति लगाएं

*खबरों में बीकानेर*
बीकानेर। वरिष्ठ पत्रकार शुभू पटवा का कहना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज की नई पीढ़ी अपनी जड़ों को पहचाने और समाज को जागरूक करने में अपनी शक्ति लगाए। यही पत्रकारिता देश के विकास को सार्थक बनाने की दिशा में कामयाब भूमिका निभाएगी। पटवा गुरुवार को आजाद परिवार और मास मीडिया सेंटर की ओर से अपनों का अभिनंदनकार्यक्रम के तहत अपने निवास पर एकत्र मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। मीडियाकर्मियों की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर समाज को दी गई उनकी सेवाओं का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक किशन कुमार आजाद ने कहा कि पटवा ने साठ के दशक से शुरू कर पत्रकारिता में नये आयाम स्थापित किया।
दीपचंद सांखला ने कहा कि पटवा ने प्रतिबद्ध पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए सदैव सक्रियता दिखाई। युवा पत्रकार रवि विश्नाई ने कहा कि मेरे लिए यह भावुकता से भरा क्षण है। वरिष्ठजनों का सम्मान अच्छी परंपरा है। इस मौके पर पत्रकार नीरज जोशी, तोलाराम उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।   
-✍️ Mohan Thanvi 

टिप्पणियाँ