सबसे बड़ी सेवा है रक्त दान : महावीर रांका

सबसे बड़ी सेवा है रक्त दान : महावीर रांका
बीकानेर। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान को श्रेष्ठ सेवा का दर्जा दिया गया है। हमारा रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। यह बात रविवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने सेंट्रल इंडिया रिजनल काउंसिल ऑफ इंस्टीट्यूट चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की बीकानेर शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही। सीए वीरेन्द्र सुराना ने बताया कि शिव वैली स्थित आईसीए भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब बीकनेर मिडटाउन एवं रोटरी क्लब बीकानेर आध्या सहयोगी संस्था रही तथा 9६ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के प्रांतपाल दर्शनशेखर आचार्य, सीए सुधीश शर्मा, महेंद्र गट्टानी, अलोक थिरानी, घनश्याम रामावत, विजय पंचारिया, अरविन्द सिंह राठौर, राजेश पारीक, शिव सारडा, सुरेश राठी, रघुवीर झंवर, ऋषि आचार्य, श्रीलाल चांडक, विमल चांडक, प्रवीण डागा, गुलाब सोनी, दीपक व्यास, राम चांडक. राम चांडक, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की अध्यक्ष सीमा गट्टानी, शिल्पा कुमावत, ललिता बजाज, संगीता आर्या, माया चांडक, बिंदु आचार्य, नविता सोनी तथा सीमा झंवर सहित अनेक सहयोगी जन उपस्थित रहे।
रविवार को ही रिद्धि-सिद्धि भवन में भी राउंड टेबल इंडिया, रोटरी मरुधरा, लॉयन्स क्लब, पुष्करणा महिला समिति द्वार आयोजित रक्तदान शिविर में न्यास अध्यक्ष महावीर रांका रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।

टिप्पणियाँ