बारिश में हुआ पीबीएम हॉस्पिटल बेहाल /सभी फोटो साभार श्री जे एन बिस्सा सी...

बारिश में हुआ पीबीएम हॉस्पिटल बेहाल /सभी फोटो साभार श्री जे एन बिस्सा सीनियर जर्नलिस्ट

बीकानेर संभाग का सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अस्पताल बारिश के असर से बेहाल हो गया।  शनिवार 21 जुलाई 2018 की शाम को करीब 30-35 मिनट तक जोरदार बारिश हुई और उसके बाद देर रात तक रिमझिम चालू रही । शहर के विभिन्न इलाकों में तो पानी भरा ही निचले इलाकों में बस्तियों में भी काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा । साथ ही पी बी एम अस्पताल के भवन के अंदर भी बरसात का पानी जाने से मरीजों और मरीजों के परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को भी परेशानी झेलनी पड़ी।  अस्पताल की दीवारों से पानी चूने लगा, जहां वायरिंग खुली पड़ी है। कुछ जगह वायरिंग लटकी हुई है । यह सब परेशानी का सामना इसलिए करना पड़ा के अस्पताल भवन की देख रेख में कहीं ना कहीं कमी  रही है। सबसे अधिक परेशानी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके साथ परिजनों को हुई।   बरसात के कारण परिसर में भी पानी भर गया और सफाई नहीं होने की वजह से काफी जगह जमा कचरे के ढेर से दुर्गंध फैली।  उमस और दुर्गंध के कारण पूरा अस्पताल भवन और परिसर दूषित वातावरण वाला बन गया । इस परेशानी को केवल मरीज के परिजन ही नहीं भुगत रहे बल्कि स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ भी इस परेशानी को झेलने के लिए विवश है । अस्पताल परिसर में एक और बड़ी परेशानी का सामना मरीजों के परिजनों को करना पड़ता है और वजह है अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड । वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टैंड बने हुए हैं जो ठेके पर दिए गए हैं। ठेकेदार के कार्यकर्ता कर्मचारी वाहनों को बाकायदा अपने स्टैंड में खड़ा करने के लिए सेवाएं देते हैं लेकिन स्टैंड की आड़ में अस्पताल भवन तक अति आवश्यक रूप से वाहन पर बैठे हुए मरीज अथवा परिजनों को भी जाने से रोका जाता है।  केवल स्टाफ की गाड़ियां भवन तक जाती है।  जबकि अस्पताल में जाने के लिए रैंप तक मरीज को पहुंचाने वाहन को अंदर जाना हो तो बैरियर पर तैनात गार्ड अथवा चौकीदार अथवा साइकिल स्टैंड से संबंधित कोई व्यक्ति रोक लेता है, आसानी से जाने नहीं देता ।

. ✍️ मोहन थानवी

सभी फोटो साभार श्री जे एन बिस्सा सीनियर जर्नलिस्ट, X चेयरमैन बीकानेर प्रेस क्लब








टिप्पणियाँ