You might like

6/recent/ticker-posts

डाटर्स आर प्रीशियस से तनुश्री पारीक सम्मानित

, बीकानेर बेटी बचाओ ब्रांड एम्बेसेडर हैं तनुश्री पारीक, जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने किया सम्मानित

बीकानेर। राज्य पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा बाल लिंगानुपात में सुधार हेतु संचालित किये जा रहे ‘डाटर्स आर प्रीशियस‘ अभियान के तहत शनिवार को जयपुर के बिडला आडिटोरियम में बेटियों के नाम ओ...री...चिरैया... संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। संगीतकार जतिन पंडित, गीतकार स्वानंद किरकिरे व फिल्म निर्देशक सत्यजीत भटकल सहित जाने-माने फिल्मी जगत कलाकारों ने संगीतमयी प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम में नारी शक्ति का प्रतीक विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में चिकित्सा विभाग की ओर से बीकानेर की ब्राण्ड एम्बेसेडर तथा भारत कि पहली महिला बीएसएफ कॉम्बैट अधिकारी असिस्टेंट कमाडेन्ट तनुश्री पारीक को राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गलहोत्रा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एसीएस वीनू गुप्ता व मिशन निदेशक नवीन जैन ने प्रशस्ति पत्र व डेप मग देकर सम्मानित किया। साथ ही माउंट एवरेस्ट पर दो बार फतह करने वाली मेजर दीपिका राठौड़, राजस्थान की पहली महिला माउंट एवरेस्ट विजेता सिविलियन श्रीमती आशा झाझडिया, खेल जगत में नाम रोशन करने वाली देवा मीणा, साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स में जेवेलियन थ्रो की स्वर्ण पदक विजेता संजना चैधरी एवं टीवी सीरियल क्रियेटिव प्रोड्यूसर मयूरी शहाणे को भी डाटर्स आर प्रीशियस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों, संस्थाओं, समाज उत्थान से जुड़े लोग, मीडियाकर्मी सहित फिल्म जगत् से जुड़े कलाकारों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर मौजूद बीकानेर सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी व पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने इसे जिले के लिए गौरवमयी क्षण बताते हुए तनुश्री को बधाई दी। डॉ. चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 17 नवम्बर 2017 व 24 जनवरी 2018 को डेप फेस्टिवल आयोजित किया गया था। बालिका दिवस के दिन आयोजित महोत्सव में एक साथ 415 शिक्षण संस्थानों में 50,000 से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जोड़ा गया। 

अब तक 121
कार्यक्रम में मिशन निदेशक नवीन जैन ने राजस्थान में की जा रही पीसीपीएनटीडी कानून की प्रभावी पालना एवं डाटर्स आर प्रीशियस जन-जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुखबिर तंत्र को और सुदृढ़ कर अब तक राज्य में 37 इंटरस्टेट सहित कुल 121 डिकाय आपरेशन किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘डाटर्स आर प्रीसियस‘ जनजागरूकता अभियान के तहत अब तक 6 हजार 600 से अधिक जागरुकता सेमीनार आयोजित कर 14 लाख से अधिक लोगों तक डाटर्स आर प्रीशियस का संदेश पहुंचाया गया है। 

. ✍️ Mohan Thanvi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ