Surasagar Mufid for water scooter, Bukaneri flavor in front of Junagadh 

बीकानेर। नगर विकास न्यास ने धरोहर संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए सूरसागर में वाटर स्कूटर, स्पीड बोट चलाने, चार जेट फव्वारे लगवाने व दीवारों पर रंग-पेंटिंग व चित्रकारी करवाने के प्रयास शुरू किए हैं। इस  के अलावा जूनागढ़ के सामने खादी भंडार के नजदीक  फूड कोर्ट लगाने तथा लगभग 10 प्रोडेक्ट्स से इस फूड कोर्ट की शुरुआत करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।
न्यास यहां   अधिक से अधिक लोगों को भ्रमण के लिए आकर्षित करने की मंशा से योजना बनाता रहा है।  
अध्यक्ष महावीर रांका व नवनियुक्त न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने शुक्रवार सुबह सूरसागर, जूनागढ़, रवीन्द्र रंगमंच तथा टाउन हॉल का निरीक्षण किया। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि  टाउन हॉल में एयरकूलिंग व मरम्मत कार्यों का निरीक्षण के दौरान अशोक चौहान, भंवरुं खा तथा ओमप्रकाश गोदारा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फूडकोर्ट पर फोकस
न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि शहर में कई प्रसिद्ध व्यंजनों की दुकानें हैं। उन्हें फूड कोर्ट में अपना प्रोडेक्ट विक्रय हेतु आमंत्रित किया जाएगा।  सचिव यादव ने बताया कि पर्यटकों को एक ही स्थान पर शहर के लजीज व्यंजनों का आनन्द मिले ऐसा प्रयास रहेगा।
. ✍️ मोहन थानवी