बीकानेर। नवजीवन क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की गंगाशहर रोड स्थित लक्ष्मी प्लाजा में स्थापित रीजनल शाखा का उद्घाटन शनिवार को समाजसेवी कौशल दुग्गड़ और राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डाॅ. मेघराज आचार्य ने किया। 
इस अवसर पर सोसायटी के महाप्रबधंक दिनेश शर्मा, एचआरएम सूरपाल सिंह, चेयरमेन (डेस्क) गुंजन सिंह खींची भी मौजूद रहे। सोसायटी के जिला प्रबंधक ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि रीजनल शाखा के माध्यम से बीकानेर के अलावा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर और नागौर की लगभग 30 शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों की माॅनिटरिंग की जाएगी। महाप्रबंधक शर्मा ने कहा कि आज नवजीवन सोसायटी का उत्तर पश्चिमी भारत की अग्रणी सोसायटी के रूप में लिया जाने लगा है। 
उद्घाटन समारोह के दौरान गत वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कैलाश आचार्य, कल्पना देवी और धीरज खत्री को सम्मानित किया गया। इस दौरान गोपाल व्यास ‘बीकानेरी’, भामस नेता बृजराज आचार्य, खुशाल चंद व्यास, शाखा प्रबंधक गौरव व्यास आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सोसायटी की विभिन्न जमा योजनाओं की जानकारी दी गई।
- ✍️ Mohan Thanvi